राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

औद्योगिक क्षेत्र के मजूदरों का पलायन जारी, साधन नहीं तो पैदल जाने को तैयार - coronavirus news

राजस्थान में सरकार ने राज्य की सीमा सील कर दी है, जिसके बाद भी जोधपुर से लगातार मजूदरों का पलायन जारी है. शहर के बासनी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में यूपी और बिहार के मजूदर अपने घर जाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  जोधपुर में प्रवासी मजदूर,  Exodus of labours  coronavirus news,  जोधपुर में लॉकडाउन
मजूदरों का पलायन जारी

By

Published : May 9, 2020, 5:27 PM IST

जोधपुर. लॉकडाउन के 50 दिन बाद भी जोधपुर से मजूदरों का पलायन जारी है. शहर के बासनी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में यूपी और बिहार के मजूदर अपने घर जाने के लिए प्रयासरत हैं. जबकि सरकार ने अब राज्य की सीमा ही सील कर दी है. ऐसे में इन्हें साधन नहीं मिल रहे हैं. कई बार मजदूर बस और ट्रेन लगने की सूचना के चलते घरों से निकलते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें वापस घर में धकेल देती है.

पैदल जाने पर मजबूर हैं मजदूर

जिसके बाद परेशान मजदूर पैदल ही अपने घर की राह पकड़ रहे हैं. शहर की स्टील इंडस्ट्री के 400 से 500 मजदूर यहां अटके हुए हैं. रुपए-पैसे सब खत्म हो चुके हैं. साथ ही खाने के भी लाले पड़ रहे हैं और फैक्ट्री भी बंद है. मालिक घर बैठे को वेतन नहीं दे रहे हैं. सिर्फ खर्चे के नाम पर छोटी सी रकम देते हैं. जिसके चलते मजदूर परेशान हैं.

पढ़ेंःमोबाइल मेडिकल OPD वैन से अब तक 11 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ

मजदूरों ने बताया कि पहले सरकार ने ही हमें भेजने के लिए कहा था, लेकिन अब सरकार ही रोक रही है. जबकि हमें हर हाल में अपने घर जाना है. क्योंकि काम सब ठप है और इसके चलते यहां रहना मुश्किल है. जोधपुर के बासनी और सांगरिया स्थित क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर काम करते हैं. इनमें गत माह ही कुछ मजदूरों को निजी बसों से उत्तर प्रदेश सीमा तक छोड़ा गया था.

लेकिन इसके बावजूद कई मजदूर रह गए हैं, जो अब लगातार घर जाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. ऐसे में मजदूर पैदल ही घर की राह पकड़ते नजर आ रहे हैं. इसी तरह से बाड़मेर के पचपदरा स्थित रिफाइनरी प्रोजेक्ट के मजदूर भी सौ किलोमीटर पैदल चल जोधपुर पहुंच कर आगे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details