जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकारिणी के चुनाव में 11 साल के बाद अध्यक्ष पद पर बदलाव देखने को मिला है. लगातार ग्यारह बार अध्यक्ष रहे रणजीत जोशी ने इस बार स्वयं तो चुनाव नहीं लडा लेकिन अपने अजीज डॉ. गोपालराज कल्ला पर दाव लगाया है. लेकिन युवा टीम ने बदलाव की बयार ला दी और युवा नेता नाथूसिंह राठौड़ को अध्यक्ष चुन लिया है.
नाथू सिंह ने 422 वोटों से जीत दर्ज कर युवाओं के लिए नई उम्मीद जगाई है. वहीं इस बार चुनाव में कई समीकरण भी देखने को मिले. बता दें कि लंबे समय बाद जहां अधिवक्ताओं के चुनाव में कांग्रेस भाजपा देखा गया तो वहीं, दूसरी ओर जातिवाद भी देखने को मिला. इन सबके बावजूद नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी अपने अधिवक्ताओं के बीच शनिवार को धन्यवाद देते नजर आ रहे थे.
उपाध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, सचिव दर्शनराम, सह सचिव कैलाश प्रजापत, पुस्तकालय सचिव भगवती पंवार और कोषाध्यक्ष कंवर लाल विश्नोई भी अपने-अपने समर्थकों के साथ दिनभर अधिवक्ताओं का धन्यवाद करते नजर आ रहे थे. इसके अलावा अधिवक्ता भी नई कार्यकारिणी का फूलमालाओं से स्वागत कर रहे थे.