राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने दिनभर अधिवक्ताओं को दिया धन्यवाद, लंबे समय बाद अध्यक्ष पद पर युवा चेहरा

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकारिणी के चुनाव में 11 साल के बाद अध्यक्ष पद पर बदलाव देखने को मिला है. लगातार ग्यारह बार अध्यक्ष रहे रणजीत जोशी ने इस बार स्वयं तो चुनाव नहीं लडा लेकिन अपने अजीज डॉ. गोपालराज कल्ला पर दाव लगाया है. जिसपर युवा टीम ने बदलाव की बयार ला दी और युवा नेता नाथू सिंह राठौड़ को अध्यक्ष चुना.

jodhpur news, rajasthan news, जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने दिनभर अधिवक्ताओं को दिया धन्यवाद

By

Published : Mar 6, 2021, 10:34 PM IST

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकारिणी के चुनाव में 11 साल के बाद अध्यक्ष पद पर बदलाव देखने को मिला है. लगातार ग्यारह बार अध्यक्ष रहे रणजीत जोशी ने इस बार स्वयं तो चुनाव नहीं लडा लेकिन अपने अजीज डॉ. गोपालराज कल्ला पर दाव लगाया है. लेकिन युवा टीम ने बदलाव की बयार ला दी और युवा नेता नाथूसिंह राठौड़ को अध्यक्ष चुन लिया है.

नाथू सिंह ने 422 वोटों से जीत दर्ज कर युवाओं के लिए नई उम्मीद जगाई है. वहीं इस बार चुनाव में कई समीकरण भी देखने को मिले. बता दें कि लंबे समय बाद जहां अधिवक्ताओं के चुनाव में कांग्रेस भाजपा देखा गया तो वहीं, दूसरी ओर जातिवाद भी देखने को मिला. इन सबके बावजूद नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी अपने अधिवक्ताओं के बीच शनिवार को धन्यवाद देते नजर आ रहे थे.

उपाध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, सचिव दर्शनराम, सह सचिव कैलाश प्रजापत, पुस्तकालय सचिव भगवती पंवार और कोषाध्यक्ष कंवर लाल विश्नोई भी अपने-अपने समर्थकों के साथ दिनभर अधिवक्ताओं का धन्यवाद करते नजर आ रहे थे. इसके अलावा अधिवक्ता भी नई कार्यकारिणी का फूलमालाओं से स्वागत कर रहे थे.

पढ़ें:Special: कोटा में नया नियम, अगर घर में रखते हैं पालतू जानवर तो अब लेना होगा लाइसेंस

कई अधिवक्ता अपने हिसाब से जीत हार के कारणों पर मंथन करते नजर आ रहे थे. इस बार चुनाव काफी रोचक भी था क्योंकि हर बार अध्यक्ष पद पर सभी को मालूम रहता है कि रणजीत जोशी ही अध्यक्ष बनेंगे. उनके समीकरण ही कुछ ऐसे होते हैं कि अंत में जीत उनकी टीम की होती है, लेकिन इस बार जोशी का दाव गलत हो गया. इस बार चुनाव लड़ने की बजाय चुनाव लडवाया था जो कि युवाओं अधिवक्ताओं को रास नहीं आया.

इसी दौरान नए अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड के लिए एसोसिएशन में कई चुनौतियां सामने हैं. उन्होने कहा कि हर चुनौती का सामना करेंगे और अधिवक्ताओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं और सम्मान के लिए प्रयासरत रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details