जोधपुर. बुधवार को जोधपुर AIIMS में स्वास्थ्य जांच के बाद सब कुछ नॉर्मल आने पर आसाराम को वापस जेल भेज दिया गया है. दरअसल, बुधवार सुबह आसाराम को चेकअप के लिए एम्स लाया गया था, जहां ओपीडी में डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की.
आसाराम की एक झलक पाने के लिए समर्थक करते रहे जद्दोजहद
बता दें, पोस्ट कोविड परेशानियों के चलते जोधपुर एम्स में 9 दिन भर्ती रहकर 24 जून को वापस जेल लाए गए यौन शोषण के आरोपी आसाराम को बुधवार को एक फिर एम्स ले जाया गया था. इसके लिए पुलिस से पहले आसाराम के समर्थक उनकी एक झलक पाने के लिए जेल के आसपास बड़ी संख्या में जमा हो गए. आसाराम को एम्स ले जाने के लिए आई रातानाड़ा पुलिस ने साधकों को वहां से रवाना किया, बावजूद बड़ी संख्या में समर्थक इधर उधर की गलियों से जेल तक पहुंचने की कोशिश करते रहे.