राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राम मंदिर के फैसले को सभी ने स्वीकार किया, प्रदेश में रही शांति : सचिन पायलट - उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट

रविवार को जोधपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राम मंदिर के फैसले पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसे देश ने स्वीकार किया है. प्रदेश में कहीं से भी किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात घटना सामने नहीं आई है. वहीं प्रदेश सरकार ने ऐहतियात के तौर सुरक्षा के इंतजाम किए थे.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news

By

Published : Nov 10, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 9:04 AM IST

जोधपुर. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे, जहां उन्होंने मीडिया से कई अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने राम मंदिर के फैसले पर संतोष जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसे देश के साथ-साथ प्रदेश की जनता ने भी स्वीकार किया है, और यह बता दिया है कि हम सब इस फैसले को मान रहे हैं. प्रदेश में कहीं से भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं आई है.

अंदरूनी कलह नहीं सुलझा पा रही है भाजपा और शिवसेना

पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार को लेकर संकट बना हुआ है. जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी थी तब 3 दिन निकलने पर भाजपा ने हाय तौबा मचा दी थी, आज 15 दिन बाद भी वहां सरकार नहीं बन पा रही है. इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए.

राम मंदिर के फैसले को सभी ने स्वीकार किया

पढ़ें- प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां दिसम्बर तक, संघर्ष करने वालों को प्राथमिकता : सचिन पायलट

जनता को भाजपा से सवाल करना चाहिए कि प्री चुनाव गठबंधन होने के बाद भी अब तक सरकार क्यों नहीं बन पाई है. महाराष्ट्र में किसानों की बड़ी समस्याएं हैं लेकिन, यह दोनों पार्टियां अब तक अपनी अंदरूनी कलह नहीं सुलझा पा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गठबंधन को विपक्ष में बैठने का बहुमत मिला है.

बहुमत का फायदा उठा अकेले फैसले करती है भाजपा सरकार

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जल्द ही देश में समान नागरिक संहिता जैसे कानून लाने की बात कहने के सवाल पर पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर फैसला राजनीतिक फायदा लेने के लिए करती है. यह फैसला भी अगर करेगी तो चुनाव से पहले किया जाएगा.

पढ़ेंःराम मंदिर पर फैसला आने के बाद पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

उन्होंने कहा कि सरकार को बहुमत की सरकार है. इन्हें संसद में मुद्दे लाकर फिर लागू करना चाहिए, जिससे कि लोकतंत्र कायम रहे. उन्होंने इस दौरान जम्मु-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की बहुमत की सरकार इसलिए वो सारे फैसले खुद से ले लेती है, जबकि उन्हें सदन में सबसे चर्चा करनी चाहिए.

वहीं प्रदेश में टोल शुल्क पुन: लागू करने को लेकर उन्होंने सवाल को टाल दिया और कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री जी ने दे दिया है, मैं इसके बारे में कोई कमेंट नहीं करूंगा.

Last Updated : Nov 11, 2019, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details