जोधपुर.नौनिहालों की स्कूल बसों के रियलिटी चेक में हमारी टीम ने जोधपुर की बाल वाहिनों की हकीकत को जाना. जहां सड़कों पर दौड़ने वाली बाल वाहिनियों के नियमों की पालना नहीं करने पर जोधपुर यातायात पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि स्कूली वाहनों की एक गाइडलाइन तैयार की गई है. वहीं जोधपुर यातायात पुलिस की ओर से बाल वाहिनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.
पढ़ें- रियलिटी चेक: कुछ खामियां छोड़कर बाकी नियमों का पालन करती दिखी राजसमंद में बाल वाहिनी बसें
यातायात एसपी डॉ. रवि ने बताया कि बाल वाहिनी को लेकर अलग से एक गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सभी इंस्ट्रक्शन बाल वाहिनी चालक और परिचालक को दिए गए हैं. बाल वाहिनी को लिखकर जारी की गई गाइडलाइन में कई नियम बनाए गए हैं. जिसमें मुख्य बाल वाहिनी में चालक के साथ परिचालक होना जरूरी है. बाल वाहिनी में किसी प्रकार का कोई साउंड नहीं होगा. बाल वाहिनी में स्कूल की तरफ से एक टीचर साथ रहेगी. सड़क पर चलते समय स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक ही होगी और सभी बाल वाहिनी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा होना जरूरी है. इन सभी नियमों की पालना नहीं करने वाली बाल वाहिनी गाड़ियों पर जोधपुर यादव पुलिस द्वारा निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है.