राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे के निजीकरण के विरोध में जोधपुर में कर्मचारियों का प्रदर्शन - railway in jodhpur

जोधपुर में शुक्रवार को रेलवे कर्मचारियों द्वारा रेलवे के निगमीकरण और निजीकरण करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया. साथ ही रैली निकालकर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

रेलवे का निजीकरण,  jodhpur news,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  etvbharat news,  जोधपुर में प्रदर्शन, protest in jodhpur
रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 3, 2020, 6:23 PM IST

जोधपुर.शहर में उत्तर पश्चिम रेलवे यूनियन की ओर से शुक्रवार को रेलवे के निगमीकरण और निजीकरण करने के विरोध में विशाल रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया. काले झंडों के साथ रैली जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

रेलवे के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन

उत्तर पश्चिम रेलवे यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनोज परिहार ने बताया कि रेलवे द्वारा किए जा रहे निगमीकरण और निजीकरण का सभी कर्मचारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है. जिसको लेकर के रेलवे कर्मचारियों की ओर से सर पर काले साफे बांध कर और काले कपड़े पहन कर हाथ में काली छतरी लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया.

पढ़ेंःजोधपुर: 43 नए कोरोना संक्रमितों के साथ एक बुजुर्ग महिला की मौत

मंडल अध्यक्ष मनोज परिहार ने बताया कि वर्तमान समय मे केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों का DA फ्रिज किया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों में काफी रोष है. इसी को लेकर के रैली निकालकर प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही सरकार को चेताया जा रही है कि इन कर्मचारियों का डीए फ्रिज ना करें अन्यथा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

बता दें कि रैली मंडल यूनियन से लेकर सोचती गेट होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई. कर्मचारियों ने सरकार से ज्ञापन में लिखे समस्याओं का जल्द निवारण करने की अपील की. साथ ही ऐसा ना करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. वहीं इस दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details