जोधपुर. न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान में पेंशन विसंगति को लेकर कर्मचारियों ने मंगलवार को काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह चौहान ने बताया कि वर्ष 2003 में 22 दिसंबर को एक नोटिफिकेशन जारी कर तत्कालीन केंद्र सरकार ने भारतीय सेना को छोड़कर केंद्र के कार्मिकों पर न्यू पेंशन स्कीम ठोक दी थी.
जिससे सभी कार्मिकों की पेंशन बंद कर शेयर मार्केट के हवाले कर दिया था. इस पर न्यू पेंशन स्कीम एंप्लॉय फेडरेशन ऑफ राजस्थान के नेतृत्व में कार्यस्थल पर काला फीता बांधकर विरोध प्रकट किया गया.
पढ़ें-जोधपुर: निजीकरण और ठेका प्रथा के विरोध में डिस्कॉम कर्मचारियों का प्रदर्शन...