जोधपुर.जिला मुख्यालय पर गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने धरना प्रदर्शन किया. राज्य कर्मचारियों की मांगों के निराकरण के संबंध में कार्यालय के बाहर कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारी संयुक्त महासंघ के लोगों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.
कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांग पत्र भी दिया है. जिसमें मांग की गई है, कि साल 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, कर्मचारियों को चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति दी जाए ,कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओं को रोकने की कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाई जाए, साथ ही महंगाई भत्ते सहित अन्य सुविधाएं बहाल की जाए.