लोहावट (जोधपुर).जिले के लोहावट के छिला गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 33 केवी जीएसएस पर फ्यूज बांधते समय करंट की चपेट में आने से बिजलीकर्मी बूंदी के लाखेरी निवासी अशोक बैरवा की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब पांच बजे छिला जीएसएस पर बिजलीकर्मी अशोक बैरवा फ्यूज बांधने बिजली के पोल पर चढ़ा हुआ था. अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो जाने से वो हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया और धमाके के साथ नीचे गिर गया.
पढ़ें-जोधपुर: ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर सस्ता माल बेचने का लालच देकर 24 हजार रुपए की ठगी करने वाले गिरफ्तार
जिसके बाद धमाके की आवाज सुन कर जीएसएस कर्मी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसका आधा शारीर झुलस चुका था. करंट की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर लोहावट थाना पुलिस और डिस्कॉम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को लोहावट स्थित मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमाटर्म के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.