जोधपुर.जोधपुर डिस्कॉम की ओर से डिस्कॉम क्षेत्र के 13 जिले में चलाए गए विशेष सतर्कता जांच अभियान में 1740 बिजली चोरी व दुरूपयोग के मामले दर्ज किए गए (electricity theft cases in Jodhpur Discom) हैं. इन मामलों में डिस्कॉम को कुल 193.65 लाख रुपए की बिजली चोरी होने का अनुमान है.
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सतर्कता जेएस पनु ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम ने विभिन्न वृत्तों में 19 व 20 सितंबर को दो दिन का विशेष सतर्कता जांच अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत जोधपुर सिटी सर्कल में 50, जोधपुर जिला वृत्त में 173, पाली 59, सिरोही 22, जालौर 102, बाड़मेर 97, जैसलमेर 31, बीकानेर जिला वृत्त 108, गंगानगर 192, हनुमानगढ़ 138 और चूरू में 159 प्रकरण बिजली चोरी के दर्ज किये गये हैं.