राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली विभाग का वसूली अभियान शुरू, 2198 कनेक्शन काटे - जोधपुर बिजली विभाग ने काटे कनेक्शन

जोधपुर डिस्कॉम की ओर से बकाया वसूली अभियान शुरू किया गया है. जिसके हत अबतक 17 करोड़ 7 लाख 56 हजार रुपए की बकाया राशि वसूल की गई है. साथ ही इस अभियान के तहत जिन उपभोक्ताओं पर 1 लाख रुपए से ज्यादा की राशि बकाया चल रही थी. ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए हैं.

बिजली विभाग का वसूली अभियान शुरू, Electricity department recovery campaign started
बिजली विभाग का वसूली अभियान शुरू

By

Published : Mar 12, 2021, 5:02 PM IST

जोधपुर. शहर में मार्च का महीना फाइनेंस की दृष्टि से क्लोजिंग माह माना जाता है. सरकारी विभागों की ओर से इस महीने में बकाया राशि वसूलने का काम जोरों शोरों से शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जोधपुर डिस्कॉम की ओर से भी बकाया वसूली अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत जोधपुर डिस्कॉम की ओर से जिले में अलग-अलग जगहों पर बकाया राशि को वसूलने का काम किया जा रहा है.

जोधपुर जिले की बात करें तो यहां अब तक जोधपुर डिस्कॉम की ओर से 17 करोड़ 7 लाख 56 हजार रुपए की बकाया राशि वसूल की गई है. जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता ने जिले में अभियान के तहत इस राशि को वसूल किया है. साथ ही इस अभियान के तहत जिन उपभोक्ताओं पर 1 लाख रुपए से ज्यादा की राशि बकाया चल रही थी. ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए हैं.

जोधपुर वृत और जोधपुर जिले की बात करें तो लगभग 2198 उपभोक्ताओं के बिजली कलेक्शन भी विभाग की ओर से काटे गए हैं. उपभोक्ताओं के बिजली के बिल 1 लाख रुपये से ऊपर तक बकाया चल रहे थे. ऐसे में डिस्कॉम की विजिलेंस टीम की ओर से कार्रवाई की गई है.

पढ़ें-CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा

जोधपुर डिस्कॉम की ओर से एक उपभोक्ताओं से अपील जारी की है. जिसमें उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ता अपने बिजली बिलों की राशि समय पर भुगतान करें, ताकि बिजली संबंध विच्छेद करने जैसी परेशानी से उपभोक्ताओं को बचा जा सके. उपभोक्ता की ओर से बिजली बिल जमा करवाने को लेकर जोधपुर डिस्कॉम ने छुट्टी के दिन भी बिजली विभाग के कैश काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अब उपभोक्ता छुट्टी के दिनों में भी अपने बिजली बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details