जोधपुर.शहर के भदवासिया स्थित दधिमती नगर में निवास करने वाले एक परिवार की बुजुर्ग सदस्या को बुधवार अलसुबह परिवार ने शरीर मे कोई हलचल नहीं देख मृत मान लिया. महिला की नब्ज चलना बन्द हो चुकी थी ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सूचित कर बुला लिया गया. परिजन सुबह होने का इंतजार कर रहे थे कि इस दौरान दो घण्टे बाद बुजुर्ग महिला ने अपनी आंख खोली और कहा बेटा अज्जू मुझे चाय पिला दे.
पढ़ेंःIPS पंकज चौधरी बहाल, केंद्र सरकार ने बहाली के आदेश जारी किए, देर रात ज्वॉइनिंग भी दी
यह सुन पूरा परिवार दंग रह गया. सभी परिवारजन बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे. थोड़ी देर तो महिला ने आंखें खोली लेकिन फिर बंद कर ली, इस बीच दुबारा नब्ज जांची तो वह चल रही थी. महिला सांस भी ले रही थी. परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए. लेकिन चिकित्सकों ने 55 वर्षीय अचलेश्वर देवी की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. निराश परिजन महिला का पार्थिव शरीर वापस अपने घर ले आए और उसके बाद अंतिम संस्कार कराया गया.