जोधपुर.त्याग, बलिदान और भाईचारे का पैगाम देने वाला त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) शनिवार को मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जोधपुर में इस बार मुस्लिम समाज की ओर से घरों में ही ईद की नमाज अदा की गई. ईद की मुख्य नमाज जालोरी गेट ईदगाह में अदा की गई.
कोरोना कहर के चलते महज कुछ लोगों को ही ईदगाह में जमाज अदा करने की अनुमति दी गई. बाकी लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की एहतियात के तौर पर ईदगाह के पास पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी राउंड पर रहे.
ईद की नमाज के बाद बधाई और कुर्बानी का दौर चला. शहर खतीब काजी ने कुर्बानी को अपने घरों में करने और दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखने की अपील की थी, जिसका असर भी नजर आया. साथ ही मुस्लिम समुदाय ने नमाज के दौरान देश में अमन और शांति की भी अपील की है.