राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: ईद पर घरों में ही अता हुई नमाज, पुलिस कमिश्नर ने की गाइडलाइन पालना की अपील

पूरे देश में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जोधपुर में भी ईद के मौके पर घरों में ही ईद की नमाज अदा की गई. साथ ही दिनभर बधाई और कुर्बानी का दौर चला.

Eid-ul-Azha Jodhpur, ईद न्यूज जोधपुर राजस्थान
ईद पर घरों में ही अदा हुई नमाज

By

Published : Aug 1, 2020, 4:18 PM IST

जोधपुर.त्याग, बलिदान और भाईचारे का पैगाम देने वाला त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) शनिवार को मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जोधपुर में इस बार मुस्लिम समाज की ओर से घरों में ही ईद की नमाज अदा की गई. ईद की मुख्य नमाज जालोरी गेट ईदगाह में अदा की गई.

कोरोना कहर के चलते महज कुछ लोगों को ही ईदगाह में जमाज अदा करने की अनुमति दी गई. बाकी लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की एहतियात के तौर पर ईदगाह के पास पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी राउंड पर रहे.

ईद पर घरों में ही अदा हुई नमाज

ईद की नमाज के बाद बधाई और कुर्बानी का दौर चला. शहर खतीब काजी ने कुर्बानी को अपने घरों में करने और दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखने की अपील की थी, जिसका असर भी नजर आया. साथ ही मुस्लिम समुदाय ने नमाज के दौरान देश में अमन और शांति की भी अपील की है.

पढ़ें-बांसवाड़ा: ईद-उल-अजहा के मौके पर मस्जिदों में सांकेतिक तौर पर अता की गई नमाज

ईद को देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, डीसीपी धर्मेंद्र यादव, डीसीपी आलोक श्रीवास्तव सहित पुलिस के आला अधिकारी भी शहर के प्रमुख चौराहों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में राउंड पर रहे.

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने जोधपुर के समस्त मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारक देते हुए राजस्थान सरकार की ओर से कोविड-19 के तहत जारी की गई, गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. साथ ही एहतियात के तौर पर शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे पुलिस बल का भी जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details