जोधपुर. शहर में ईद-उल-जुहा का त्योहार आज मनाया जा रहा है. इस मौके पर शहर का सद्भाव बना रहे, इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और कलेक्टर ने आमजन से अपील की है लोग पुलिस का सहयोग करें. किसी भी तरह की अपुष्ट सूचना को बिना पुष्टि किए सोशल मीडिया में आगे नहीं भेजें. पिछले तीन दिन से सीएलजी मीटिंग्स और रूट मार्च लगातार किए गए हैं. ईद-उल-जुहा की नमाज मुख्य ईदगाह जालोरी गेट के बाहर सुबह 7.30 बजे अदा की जाएगी. जालोरी गेट व आसपास के इलाकों में वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है. जिसके लिए सुबह 7.30 बजे से नमाज अदा होने के पश्चात तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया (Traffic diversion in Jodhpur on EID 2022) है.
बता दें कि गत दो मई की रात जालोरी गेट पर झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. तीन मई की सुबह ईद की नमाज के बाद अनियंत्रित भीड़ को पुलिस कंट्रोल नहीं कर पाई. जिसकी वजह से कई अप्रिय घटनाएं हुईं. भीड़ ने भीतरी शहर में कई जगह उत्पात मचाया. शहर के 10 थानों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था. बमुश्किल शांति कायम हुई थी. ऐसे में अब पुलिस व प्रशासन दोनों अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं.
ईद पर शांति और सद्भावना को लेकर पुलिस ने की अपील पढ़ें:Eid Al Adha 2022: ईद का त्योहार कल: ईदगाह में अदा की जाएगी ईद की नमाज, कुर्बानी के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील
ऐसी रहेगी यातायात की बदली हुई व्यवस्था:
1. पुरी तिराहा, चांदशाह तकिया, रेलवे स्टेशन से आरआर तिराहा होते हुए, ओलम्पिक तिराहा, महावीर कॉम्पलेक्स, गोल बिल्डिंग, 5वीं रोड, सिवांची गेट, बालवाड़ी स्कूल, जालोरी बारी से जालोरी गेट चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा. इस क्षेत्र में केवल पैदल लोग आवाजाही कर सकेंगे.
2.पावटा चौराहा से सरदारपुरा, चौपासनी की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पावटा से डाइवर्ट होकर ताराचन्द सर्किल, सर्किट हाउस रोड, रातानाडा, रेजीडेन्सी रोड, वीसी सर्किल, पीडब्लूडी, रिक्तिया भैरूजी चौराहा, रोटरी चौराहा, जलजोग चौराहा, 12वीं रोड चौराहा, बोम्बे मोटर चौराहा तक या पीडब्लूडी चौराहा से जेडीए सर्किल, खतरनाक पुलिया, रोटरी चौराहा, जलजोग की तरफ चलेंगे.
3.चौपासनी रोड व सरदारपुरा क्षेत्र से नई सड़क की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन 5वीं रोड चौराहा से मुड़कर सरदारपुरा डी रोड, रोटरी चौराहा, रिक्तिया भैरूजी चौराहा एवं न्यू डीआरएम खतरनाक पुलिया लोको रोड पुलिस लाइन के सामने होकर पावटा की तरफ आ सकेंगे.
पढ़ें:Amarnath Cloudburst: अमरनाथ यात्रियों की सलामती के लिए अजमेर दरगाह में की गई दुआ
4. पावटा से सरदारपुरा, चौपासनी की तरफ जाने वाली सिटी बसें पावटा से डाइवर्ट होकर ताराचन्द सर्किल, सर्किट हाउस रोड, रातानाडा की तरफ निकल सकेंगी. वापसी में चौपासनी रोड व सरदारपुरा क्षेत्र से नई सड़क की तरफ आने वाली सिटी बसें 5वीं रोड चौराहा से मुड़कर सरदारपुरा डी रोड, न्यू डीआरएम खतरनाक पुलिया, लोको रोड, पुलिस लाईन बडू हाऊस के सामने से होकर कमला नेहरू कॉलेज, पावटा की तरफ डाईवर्ट की जाएंगी.
5. नमाज में सम्मिलित होने वाले नमाजियों के वाहनों के लिए महावीर कॉम्पलेक्स, तारघर के पास, उम्मेद स्टेडियम के सामने पार्किंग व्यवस्था रहेगी.