जोधपुर. प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को आज जयपुर स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी अग्रसेन गहलोत से वर्षों पुराने फर्टिलाइजर स्कैम से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी. जिसको लेकर ईडी की टीम गत वर्ष अग्रसेन के प्रतिष्ठानों पर सर्च कर चुकी है. लंबे समय तक यह मामला ठंडे बस्ते में था.
पढ़ें- मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत को राहत, हाई कोर्ट ने अरेस्ट करने पर लगाई अंतरिम रोक
हाल ही में जोधपुर हाइकोर्ट ने अग्रसेन गहलोत को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक का आदेश पारित किया था. लेकिन पूछताछ में सहयोग के निर्देश दिए थे. जिसके तहत उन्हें तलब किया गया है.
गौरतलब है कि गत वर्ष जुलाई में जब प्रदेश में सियासी घमासान का दौर चल रहा था, उस दौरान केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई और ईडी लगातार सक्रिय थी. जिन्होंने सीएम गहलोत से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की थी. उस समय 20 जुलाई को जोधपुर में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची, जिसने पावटा चौराहे स्थित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई की दुकान के खुलने का इंतजार किया. करीब 11 बजे दुकान खुलते ही टीम ने दुकान में प्रवेश कर लिया और सर्च शुरू की थी. इसके अलावा एक टीम उनके फार्म हाउस पर भी गई थी. बताया जा रहा है कि अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने सब्सिडी वाला फ़र्टिलाइज़र किसानों के बजाय निर्यातकों को बेचा था.