जोधपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई, ईडी लगातार सक्रिय हैं और सीएम अशोक गहलोत से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं. बुधवार को जोधपुर में प्रवर्तन निदेशालय की टीम के सदस्य ट्रैवल बस में सुबह 8 बजे ही पहुंच गए. पावटा चौराहे पर पहुंची टीम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई की दुकान के खुलने का इंतजार किया.
बता दें कि करीब 11 बजे दुकान खुलते ही टीम ने दुकान में प्रवेश कर लिया और दुकान के बाहर सीआरपीएफ के अधिकारी व हथियारबंद जवान तैनात कर दिए गए. इससे पहले एक टीम ने सुबह 7 बजे ही मंडोर स्थित अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस पर तलाशी शुरू कर दी, जो अभी तक जारी है.
जोधपुर में ईडी की तीन टीमों के आने की सूचना मिली है. एक टीम के पाली सांसद बद्रीराम जाखड़, जिनका जोधपुर में निवास व होटल है, वहां जाने की सूचना है. लेकिन अभी तक कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची है.
कार्रवाई के दौरान दुकान का बाहर खड़े जवान यह भी पढ़ें :सीपी जोशी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा...कहा- बागी विधायकों को नोटिस भेजने का मुझे पूरा हक
बताया जा रहा है कि अग्रसेन गहलोत के बीज के व्यवसाय को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को किसी गड़बड़ी का इनपुट मिला था. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि देश के कई राज्यों में फर्टिलाइजर से जुड़े मामलों में कार्रवाई की गई है. इसी कड़ी में ही जोधपुर में फर्टिलाइजर व्यापारियों के यहां सर्च की जा रही है.
कई राज्यों में जारी है ईडी की कार्रवाई...
ED की छापेमारी राजस्थान, मुम्बई, गुजरात, पश्चिम बंगाल में चल रही है. ये कार्रवाई फर्टिलाइजर स्कैम मामले में हो रही है. बता दें कि सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत खाद्य और बीज के व्यापारी हैं. उनके ठिकानों पर सुबह से ही ईडी की टीम पीपीई किट पहनकर छापे की कार्रवाई कर रही है.
प्रतापगढ़ में ईडी की कार्रवाई...
प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर कांग्रेस नेता के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चलने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार, नीमच रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी के सामने लक्ष्मी ट्रेडर्स पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमृतलाल बंडी के यहां पर ईडी की टीम पहुंची है. मकान और दुकान के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं.