राजस्थान

rajasthan

ईज ऑफ लिविंग सर्वे बताएगा आपका शहर कितना बेहतरीन

By

Published : Feb 8, 2020, 3:15 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 6:16 AM IST

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से ईज ऑफ लिविंग के तहत देश के प्रमुख शहरों को लेकर रेट योर सिटी सर्वेक्षण आयोजित किया जा रहा है. यह सर्वे देश में कौन सा शहर बेहतरीन है इसे लेकर होगा. गत सर्वे में जोधपुर को 53वां स्थान मिला था.

ईज ऑफ लिविंग सर्वे, ease of living survey
ईज ऑफ लिविंग सर्वे

जोधपुर. केंद्र सरकार शहरों का एक बार फिर सर्वे करवाने जा रही है, यह सर्वे देश में कौन सा शहर बेहतरीन है इसे लेकर होगा. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से ईज ऑफ लिविंग के तहत देश के प्रमुख शहरों को लेकर रेट योर सिटी सर्वेक्षण आयोजित किया जा रहा है.

ईज ऑफ लिविंग सर्वे के तहत सिटीजन फीडबैक

जोधपुर का नाम भी देश के स्मार्ट सिटी शहरों के सहित 4000 के साथ इस सूची में शामिल है. गत सर्वे में जोधपुर को 53वां स्थान मिला था. इस बार नगर निगम के अधिकारियों को उम्मीद है हमारी रेटिंग सुधरेगी. सर्वे के नोडल अधिकारी आलोक माथुर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शहर से जुड़े सभी तरह का डेटा हम 14 फरवरी तक अपलोड करेंगे. इसके बाद सिटीजन फीडबैक 29 फरवरी तक होगा.

पढ़ें- स्पेशल: करीब 300 साल के इतिहास को समेटे है 'बेणेश्वर धाम', मान्यता है कि श्रीकृष्ण ने यहां रास लीला रचाई

फीडबैक https://eol2019.org/Citizenfeedback इस लिंक पर दिया जाएगा. जोधपुर शहर से 11542 लोगों को फीडबैक देना है. इसके लिए नगर निगम प्रचार प्रसार शुरू कर रहा है. फीडबैक के दौरान लोगों से शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैफिक, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रांसपोर्ट, बिजली, पानी, शिक्षा, एंटरटेनमेंट और सेफ्टी जैसी बुनियादी सुविधाओं के स्तर को लेकर पूछा जाएगा. भविष्य में सर्वे में भाग लेने वाले शहरों को लेकर योजनाएं तैयार की जाएगी और बजट के प्रावधान होंगे.

शहर की रैंकिंग इन मानकों पर होगी तय

  • शहर रहने के लिए कितना सुगम है.
  • स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर.
  • शिक्षा की गुणवत्ता.
  • पीने के पानी की स्थिति.
  • शहर की साफ सफाई से कितनी संतुष्टि.
  • घरों के आसपास से कूड़ा उठाने की व्यवस्था कितनी बेहतर.
  • जल भराव की समस्या.
  • शहर में यात्रा करना कितना आरामदेह और किफायती.
  • शहर में यात्रा करना कितनी सुरक्षित व आसान.
  • शहर रहने के लिए कितना सुरक्षित, आपातकालीन सेवाओ की क्षमता कितनी.
  • महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर कितनी सुरक्षित.
  • बिजली व जलापूर्ति, बैंकिंग, बीमा एटीएम की स्थिति.
  • मनोरंजन के साधनों से कितने संतुष्ट.
Last Updated : Feb 8, 2020, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details