राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में E Mitra At Home योजना की हुई शुरूआत..पहले आवेदक को कलेक्टर ने दिया दस्तावेज - E Mitra at Home scheme launched in Jodhpur

जोधपुर में ईमित्र एट होम की शुरूआत (E Mitra at Home scheme launched in Jodhpur) हुई. इस मौके पर पहले आवेदक को जिला कलेक्टर ने दस्तावेज सौंपे. जयपुर और जोधपुर में यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत चल रही है. योजना के तहत घर बैठे जाति, मूल निवास, विवाह, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य सेवाएं देने की कवायद की जा रही है.

By

Published : Dec 29, 2021, 10:47 PM IST

जोधपुर.राजस्थान सरकार की ओर से ई मित्र पर मिलने वाली सेवाएं घर बैठे ही लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए घोषित की गई ई मित्र एट होम योजना जोधपुर में शुरू हो गई. पायलट प्रोजेक्ट के तहत बुधवार को पहले आवेदक को ई सहायक की ओर से जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने घर बैठे दस्तावेज उपलब्ध (Jodhpur District Collector gave original residence certificate) करवाए.

इसके लिए जिला कलेक्टर इंद्रजीतसिंह भी आवेदक के घर पहुंचे. जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है जिससे लोगों को खास तौर से मूल निवासी, ओबीसी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जेसे दस्तावेज के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़े, इसके लिए 19 दिसंबर से जयपुर व जोधपुर में पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से ई मित्र एट होम योजना (E Mitra At Home Plan) की शुरूआत की थी. जनवरी से इस योजना में ईमित्र से जुडी अन्य सुविधाएं भी शामिल होंगी. इसके लिए सरकार ने 18001806127 टोल फ्री नंबर जारी किया है.

घर जाकर दिया मूल निवास प्रमाण पत्र

पोलो सेकंड निवासी दीक्षांत गहलोत ने मूल निवास पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. उनके पास ईमित्र सर्विसेज से जानकारी मिली और उन्हें एक टोल फ्री नंबर दिया गया. जिस पर कॉल करने के बाद ई सहायक उनके घर पहुंचे और मूल निवास आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाई. मूल निवास बनने के बाद आज जोधपुर में ईमित्र एट होम योजना (E Mitra At Home in Jodhpur) के तहत दीक्षांत को पहला दस्तावेज सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details