राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडीडेट्स: दोस्त की जगह व्याख्याता, बड़े भाई की जगह छोटा भाई परीक्षा देते पकड़े गए - प्राध्यापक भर्ती परीक्षा

जोधपुर में शनिवार को आयोजित प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में दो परीक्षा केंद्रों पर डमी कैंडीडेट्स परीक्षा देते हुए पकड़े गए (Dummy Candidates caught in school lecturer exams) हैं. इनमें से एक डमी कैंडीडेट स्कूल व्याख्याता के रूप में कार्यरत है. जबकि दूसरे परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया डमी कैंडीडेट मूल परीक्षार्थी का छोटा भाई है. दोनों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.

Dummy Candidates caught in school lecturer exams in Jodhpur centers
प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडीडेट्स: दोस्त की जगह व्याख्याता, बड़े भाई की जगह छोटा भाई परीक्षा देते पकड़े गए

By

Published : Oct 15, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 11:53 PM IST

जोधपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) भर्ती परीक्षा में शनिवार को दो परीक्षा केंद्रों में फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा (Dummy Candidates caught in school lecturer exams) है. शहर के शास्त्री नगर थाना और बनाड़ थाना क्षेत्र में स्थित अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर डमी अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़े गए हैं.

एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि डिस्ट्रीक्ट स्पेशल टीम और शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खेमा का कुआं स्थित जेपी मेमोरियल स्कूल में परीक्षा देते हएु जालौर जिले में पदस्थापित स्कूल व्याख्याता हनुमानाराम विश्नोई को पकड़ा. वह जालौर के बागोडा के हड़मान राम विश्नोई की जगह परीक्षा दे रहा था. परीक्षा केंद्र के पास से ही मूल परीक्षार्थी को भी पुलिस ने पकड़ लिया. बाद में आधार कार्ड वेरिफिकेशन भी किया. जिसमें फर्जीवाडे की पुष्टी हो गई. दोनों ने इस परीक्षा के लिए किसी तरह की राशि के लेनदेन से इनकार किया है.

प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में पकड़े डमी कैंडीडेट्स

पढ़ें:रीट में चीट: 14 लाख में किया सौदा, पकड़ा गया डमी कैंडिटेट, रुपए वापस नहीं दिए, तो मामला करवाया दर्ज

दूसरी परीक्षा के लिए भी डमी परीक्षार्थी: जानकारी में सामने आया है कि हड़मान राम की शनिवार को दूसरी पारी में भी झालामंड स्थित एक स्कूल में परीक्षा थी. उसके लिए भी उसने एक अन्य फर्जी परीक्षार्थी तैयार किया था. लेकिन पहली पारी में ही उसका डमी कैंडीडेट पकड़ा गया. परीक्षा के लिए हड़मान राम ने अपनी जगह हनुमाना राम की फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनाया था. जिसके चलते परीक्षा केंद्र पर किसी को पता नहीं चला. वही फोटो परीक्षा के आवेदन में लगी थी. जिसके चलते उसे प्रवेश मिल गया, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई. हनुमानराम जालौर के सिलासन में हिंदी के स्कूल व्याख्याता के पद पर कार्यरत है.

पढ़ें:सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा में डमी अभ्यर्थी को बैठाने वाला गिरफ्तार, 2 लाख में हुआ था सौदा

बड़े की जगह छोटा भाई पहुंचा परीक्षा देने: अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचन्द्र गरवा ने बताया कि जोधपुर शहर के बनाड़ रोड स्थित पीलार बालाजी पब्लिक स्कूल में जनरल अवेरनेस एण्ड जनरल स्टडीज की परीक्षा के दौरान बीरबल राम को परीक्षा देनी थी, लेकिन उसका छोटा भाई सुरेश कुमार उसकी जगह परीक्षा देते पकड़ा गया. सतर्कता दल ने जांच पड़ताल की, तो इसके पास बीरबल राम के एक ही आधार नम्बर के दो आधार कार्ड बरामद हुए. इन पर अलग-अलग फोटो लगाई हुई थी. दोनों आधार कार्ड जब्त कर लिए गए हैं. बनाड़ थाने में मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Oct 15, 2022, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details