राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fraud in LLB exam in Jodhpur: कांग्रेस विधायक के बेटे की जगह परीक्षा देने पहुंचा डमी कैंडिडेंट - जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एलएलबी परीक्षा में फर्जीवाड़ा का मामला (Fraud in LLB exam in Jodhpur) सामने आया है. विधायक के बेटे की जगह परीक्षा देने पहुंचे एक डमी परीक्षार्थी के मामले में विश्वविद्यालय और पुलिस भिड़ गए हैं.

Dummy Candidate in JNVU
JNVU एलएलबी परीक्षा में पकड़ा गया डमी कैंडिडेट

By

Published : Jul 3, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 2:01 PM IST

जोधपुर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बीते शुक्रवार को एलएलबी की परीक्षा में विधायक के बेटे की जगह एक डमी परीक्षार्थी परीक्षा (Fraud in LLB exam in Jodhpur) देने पहुंचा. डमी परीक्षार्थी की सूचना मिलने के बाद विधि संकाय की डीन ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में अब विश्वविद्यालय और पुलिस भिड़ गए हैं. विश्वविद्यालय की डीन का कहना है कि हमारी सूचना पर पुलिस आई थी और डमी कैंडिडेट को लेकर गई. हमने लिखित शिकायत थाने भेजी थी, लेकिन पुलिस ने रिसिप्ट नहीं दी. जबकि पुलिस का दावा है कि विश्वविद्यालय की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी.

यह है पूरा मामला- बता दें, जेएनवीयू की लॉ फैकल्टी में एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही थी, जहां बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल के बेटे महेश कुमार की जगह कोई और युवक परीक्षा दे रहा था. विभाग के पूछने पर उसने अपना नाम सुदर्शन बताया और उसके पास खुद का पहचान पत्र भी नहीं था. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस सुदर्शन को अपने साथ ले गई.

पढ़ें. Dummy Candidate Caught in Jodhpur: गिरफ्तार डमी परीक्षार्थी रीट और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा कर चुका है पास

डीन बोलीं- हमने लिखित में शिकायत दी- डीन चंद्रबाला का कहना है कि पुलिस ने हमसे लिखित शिकायत मांगी, जिस पर हमने प्रॉक्टर डॉ निधि संदल, शीतल प्रसाद मीना और पछेताराम मेघवाल को शिकायत देकर थाने भेजा. पुलिस युवक को अपने साथ ले गई. थाने में शिकायत ले ली गई लेकिन रिसिप्ट नहीं दी. उन्होंने बताया कि अगली पारी की परीक्षा होनी थी, इसलिए हमारे शिक्षक वापस आ गए. लेकिन मैंने वापस डॉ निधि संदल को रिसिप्ट के लिए भेजा था, लेकिन उन्होंने रिसिप्ट नहीं दी.

थाना प्रभारी बोले- कोई रिपोर्ट नहीं मिली: उदयमंदिर थाने के द्वितीय प्रभारी सोहनलाल का कहना है कि हमे कोई रिपोर्ट नहीं मिली है और न ही कोई मामला दर्ज हुआ है. एसीपी देरावर सिंह का भी कहना है कि कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. एडीसीपी नाजिम अली का कहना है कि सही तरीके से लिखित शिकायत नहीं दी थी, इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ. वहीं, बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल भी इस मामले में कन्नी काट रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है.

सांसद दीया कुमारी ने किया ट्वीट

भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर साधा निशाना- बहरहाल, यह मामला पुलिस और विश्वविद्यालय में उलझा हुआ है, लेकिन अब भाजपा नेताओं ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि बिलाड़ा के कांग्रेस विधायक पुत्र की जगह डमी परीक्षार्थी द्वारा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा देना दर्शाता है कि कांग्रेस नेता पूरी तरह से भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के आकंठ में डूब चुके हैं. कांग्रेस सत्ता के नशे में इतनी मदहोश हो चुकी है कि उसके नेताओं को नैतिकता और मर्यादा का कोई ख्याल नहीं है.

कैलाश चौधरी ने किया ट्वीट

वहीं, राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भी ट्वीट कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक के पुत्र की जगह विश्वविद्यालय की परीक्षा में डमी परीक्षार्थी का बैठना प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करना और इस गंभीर मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की चुप्पी जांच का विषय है.

Last Updated : Jul 4, 2022, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details