जोधपुर.सूरसागर थाना क्षेत्र के बाई पास रोड स्थित एक आवासीय कॉलोनी में देर रात को बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो को आग लगा दी. कार में आग लगाने से पहले बदमाशों ने बस स्टैंड पर खड़े ठेलों को भी आग के हवाले कर दिया. इस घटना को कुछ लोगों देखा भी था. स्कॉर्पियो में आग (Miscreants Set Fire To Scorpio In Jodhpur) लगने की सूचना मिलते ही कार मालिक ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. मालिक को देख बदमाश वहां से भाग गए. पुलिस भी देर रात मौके पर पहुंच गई.
बाय पास स्थित गणेश कॉलोनी निवासी नितेश जावा के अनुसार उसके घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो में देर रात आपसी रंजिश के चलते 7 से 8 युवकों ने आकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. उसके घर पर हमला करने की नियत से आए बदमाशों ने पहले प्रताप नगर बस स्टैंड पर नितेश जावा के फल के ठेलों में आग लगाई. बताया जा रहा है कि करीब 6 से 7 माह पहले आपसी रंजिश (Fire Broke Out Due To Mutual Enmity) के चलते बदमाश प्रताप नगर बस स्टैंड के पास घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो में भी आग लगा चुके हैं.