राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur: आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने स्कॉर्पियो में लगाई आग, फल के ठेले भी फूंके - Jodhpur Latest News

जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र के बाई पास रोड स्थित एक आवासीय कॉलोनी में देर रात को बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो को आग लगा दी. कार में आग लगाने (Miscreants Set Fire To Scorpio In Jodhpur) से पहले बदमाशों ने बस स्टैंड पर खड़े ठेलों को भी आग के हवाले कर दिया.

Miscreants Set Fire To Scorpio In Jodhpur
बदमाशों ने स्कॉर्पियो में लगाई आग

By

Published : Feb 18, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Feb 18, 2022, 12:08 PM IST

जोधपुर.सूरसागर थाना क्षेत्र के बाई पास रोड स्थित एक आवासीय कॉलोनी में देर रात को बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो को आग लगा दी. कार में आग लगाने से पहले बदमाशों ने बस स्टैंड पर खड़े ठेलों को भी आग के हवाले कर दिया. इस घटना को कुछ लोगों देखा भी था. स्कॉर्पियो में आग (Miscreants Set Fire To Scorpio In Jodhpur) लगने की सूचना मिलते ही कार मालिक ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. मालिक को देख बदमाश वहां से भाग गए. पुलिस भी देर रात मौके पर पहुंच गई.

बाय पास स्थित गणेश कॉलोनी निवासी नितेश जावा के अनुसार उसके घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो में देर रात आपसी रंजिश के चलते 7 से 8 युवकों ने आकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. उसके घर पर हमला करने की नियत से आए बदमाशों ने पहले प्रताप नगर बस स्टैंड पर नितेश जावा के फल के ठेलों में आग लगाई. बताया जा रहा है कि करीब 6 से 7 माह पहले आपसी रंजिश (Fire Broke Out Due To Mutual Enmity) के चलते बदमाश प्रताप नगर बस स्टैंड के पास घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो में भी आग लगा चुके हैं.

बदमाशों ने स्कॉर्पियो में लगाई आग

पढ़ें : Ruckus in Bhilwara : बजरी माफिया और ग्रामीण हुए आमने-सामने, JCB में लगाई आग...पुलिस पर पथराव

घटना के बाद पीड़ित ने अमावस, मनीष और दीपक उर्फ दीपू पर इस घटना का आरोप लगाया है. पहले भी बदमाश ऐसी वारदात को अंजाम दे चुके हैं. घटना के विषय में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस मामला की जानकारी प्राप्त (Jodhpur Crime News) कर रही है, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 18, 2022, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details