राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNVU Financial Crisis : जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय पर गहराया आर्थिक संकट... - Jodhpur Latest News

जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अब जेएनवीयू से संबंधित (JNVU Financial Crisis) एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज को सरकार ने विश्विद्यालय बना दिया. ऐसे में पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे जेएनवीयू के लिए अब राजस्व का भारी संकट खड़ा हो गया.

JNVU Financial Crisis
जेएनवीयू के लिए राजस्व का संकट

By

Published : Dec 17, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 5:53 PM IST

जोधपुर. आर्थिक संकट से गुजर रहे जेएनवीयू (Jai Narain Vyas University Jodhpur) के कुलपति ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है. जेएनवीयू को कर्मचारियों की पेंशन, स्टाफ का वेतन देने के लिए भरी परेशानी उठानी पड़ रही है. पिछले लंबे समय से कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिलने के कारण आंदोलन भी हुआ. इस बीच अब राज्य सरकार ने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्वविद्यालय भी बना दिया.

ऐसे में एमबीएम से छात्रों की फीस व अन्य मद से मिलने वाली करीब 50 करोड़ की राशि बंद हो गई और जेएनवीयू के सामने एक नया आर्थिक संकट (JNVU Financial Crisis) गहरा गया. अब जेएनवीयू के पास इस राशि की भरपाई करने का दूसरा कोई Source नहीं बचा. ऐसे में पहले से ही आर्थिक संकट से परेशान जेएनवीयू प्रशासन को कर्मचारियों के वेतन के साथ ही पेंशन व अन्य खर्च (JNVU fail to pay staff salary ) को पूरा के लिए फिर से संकट खड़ा हो गया.

जेएनवीयू कुलपति प्रोफेसर प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि जेएनवीयू पहले से ही आय कम होने के कारण आर्थिक परेशानी उठा रहा था. अब जेएनवीयू से संबंधित एमबीएम कॉलेज को सरकार ने विश्वविद्यालय बना दिया. ऐसे में एमबीएम से मिलने वाली (Jodhpur MBM Engineering College Problem) करीब 50 करोड़ की राशि बंद होने से संकट खड़ा हो गया.

पढ़ें :JNVU Jodhpur Professor To VC: लिखा शिकायती खत, साथी शिक्षकों पर लगाये गंभीर आरोप...VC बोले Busy हूं अभी पढ़ा नहीं खत

पढ़ें :जोधपुर : जेएनवीयू और एसपीयूपी के बीच हुआ MOU..छात्रों को नए विषय और कोर्स के लिए मिलेगा अवसर

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि एमबीएम कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने के बाद उन्हें सालाना 50 करोड़ रुपये का नुकसान होगा और इस नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने सरकार को पत्र लिखा है. साथ ही मांग की है कि सरकार जल्द ही विवि. को पैसा उपलब्ध करवाए, जिससे विश्वविद्यालय के खर्चे सहित पेंशन, कर्मचारियों को वेतन समय पर दिया जा सके.

Last Updated : Dec 17, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details