जोधपुर.कोरोना के चलते किसानों का आंदोलन आखिरकार खत्म हो गया. सभी किसान अपने-अपने गांव चले गए. इस मामले पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त पूर्व धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हमने किसानों को पहले ही नोटिस जारी किए थे कि महामारी के समय आप एक जगह पर एकत्र नहीं हो सकते, इसके बावजूद एकत्र हुए. इसको लेकर पुलिस ने मामले भी दर्ज किए हैं, जिस व्यक्ति की धरना स्थल पर तबीयत खराब होने के बाद मृत्यु हुई है. उसके अनुसंधान में भी अगर आंदोलनकारी नेताओं की भूमिका आती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.
उपायुक्त यादव के अनुसार शनिवार के दिन कोरोना को लेकर किसानों को फिर संदेश दिया गया और अनाउंसमेंट भी करवाया गया. उसके बाद किसानों ने इस बात को मानते हुए धीरे-धीरे यहां से महापड़ाव खाली करना शुरू कर दिया और शांतिपूर्वक तरीके से अपने अपने गांव की ओर चले गए. किसानों को यह भी बताया गया कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.