जोधपुर.शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पॉइंट पर खड़े यातायात कर्मियों व होमगार्ड के साथ मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार सुबह भास्कर चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी रघुवीर सिंह और होमगार्ड शंकर सिंह ड्यूटी कर रहे थे.
जोधपुर में होमगार्ड की हेलमेट से पिटाई इस दौरान बिना हेलमेट के जा रहे मोटरसाइकिल चालक को शंकर सिंह ने रुकने का इशारा किया तो चालक पहले रुका नहीं, फिर बाद में जब पुलिस कर्मी ने हैंडल पकड़कर रोका तो मोटर साइकिल चालक गुस्से में आ गया जिसके बाद उसने पुलिस कर्मी से मारपीट की.
जहां पर शंकर सिंह की रिपोर्ट पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है यातायात पुलिसकर्मी रघुवीर सिंह ने बताया कि वाहन चालक का कहना था कि उसे अचानक फोन आ गया इसलिए उसने हेलमेट उतार दिया था.
पढ़ें:धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में मिला 8 फीट लंबा कोबरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
साथ ही रातानाडा थाना अधिकारी रमेश चंद्र का कहना है कि मामले की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि जोधपुर के कई ट्रैफिक प्वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मी व होमगार्ड के साथ पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है. यहां तक एक पुलिसकर्मी को तो कार चालक बोनट पर ही कुछ दूरी तक ले गया था.
पंचायत चुनाव के चलते एक्शन में पुलिस, लोहावट में पकड़ी गई 240 कार्टन अवैध शराब..
पंचायतीराज चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मतोड़ा थाना पुलिस ने देर शाम एक ट्रॉली में भरकर ले जायी जा रही 240 कार्टन अवैध शराब को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.