राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

DRDO ने कोरोना सैंपल लेने वाले लैब टेक्नीशियन को उपलब्ध करवाया विशेष जैकेट - DRDO जोधपुर

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसको लेकर सरकार भी चिंता में है. वहीं, जोधपुर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में दिन रात काम करने वाले डॉक्टर्स PPE किट पहन कर सैंपलिंग करते हैं. जिसके कारण उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. डॉक्टरों की इस समस्या को देखते हुए DRDO जोधपुर ने एक विशेष जैकेट तैयार किए हैं. जिन्हें शहर में तैनात 10 सैंपलिंग टीमों को दिया गया है.

rajasthan news, जोधपुर न्यूज
DRDO ने कोरोना वॉरियर्स के लिए तैयार की स्पेशल जैकेट

By

Published : Jul 11, 2020, 10:00 AM IST

जोधपुर. कोरोना के संक्रमण के बचाव और रोकथाम में फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियन जो कि 40-45 डिग्री तापमान में पीपीई किट पहनकर घण्टों खड़े रहकर सैंपलिंग कर रहे हैं. अब इन कोरोना योद्धाओं के लिए राहत की खबर है कि DRDO जोधपुर की ओर से तैयार किए गए विशेष जैकेट दिए जा रहे है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि DRDO जोधपुर की ओर से पहले चरण में शहर में तैनात 10 सैंपलिंग टीमों को विशेष जैकेट दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि लैब टेक्नीशियन को डिफेंस लैब (डीआरडीओ) के माध्यम से विशेष रूप से तैयार किए गए जैकेट उपलब्ध कराए गए हैं. इन जैकेट को पहनने के बाद उन्हें गर्मी के मौसम में पीपीई किट पहनकर काम करने में राहत का अहसास होगा.

DRDO ने कोरोना वॉरियर्स के लिए तैयार किए स्पेशल जैकेट

बता दें कि कोरोना की टेस्टिंग के दौरान लैब टेक्नीशियन की अहम भूमिका रहती है. सैंपलिंग के दौरान टेक्नीशियन पीपीई किट पहनकर काम करते हैं, जो कि एयर और वाटर प्रूफ होने के कारण गर्मी के मौसम में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी को देखते हुए DRDO रक्षा प्रयोगशाला की ओर से विशेष रूप से तैयार किए गए जैकेट उनके लिए राहत लेकर आए हैं. इन जैकेट में जेल फॉर्म में लिक्विड आई पैक के रूप में मौजूद रहता है जिससे शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है और उन्हें गर्मी का एहसास नहीं होता.

पढ़ें-जोधपुर में कोरोना का शतक, 40 दिन में 2 हजार नए संक्रमित

मंडा ने बताया कि लैब टेक्नीशियन्स को ये विशेष रूप से तैयार किए गए जैकेट उपलब्ध करा दी गई है ताकि वह बेहतर तरीके से अपने कार्य को अंजाम दे सके. उन्होंने बताया कि डिफेंस लैब के निदेशक रविन्द्र कुमार और सह निदेशक डॉ. प्रशांत वशिष्ठ ने आश्वस्त किया है कि जल्द 50 विशेष जैकेट उपलब्ध कराएंगे जिससे जिले में तैनात सैंपलिंग टीमों तक वितरण किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details