राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में दो जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली, ड्राइंग रूम जला और मवेशियों की मौत - जोधपुर में बिजली गिरी

जोधपुर में शुक्रवार देर रात तक कड़कती बिजली के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहा. चैनपुरा के हीरा नगर निवासी हरि किशन वैष्णव के घर पर लगी टीवी डिश पर बिजली गिरी जो केबल से होते हुए टीवी तक पहुंची और ड्राइंग रूम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. वहीं समीपस्थ लूणी तहसील के राजन्दा गांव में भी बारिश के साथ एक पेड़ पर बिजली गिरी जो कि बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे जमा मवेशियों के लिए काल साबित हुई.

जोधपुर में बिजली गिरी, jodhpur cattle died

By

Published : Sep 28, 2019, 9:59 AM IST

जोधपुर. जाते हुए मानसून ने जोधपुर को शुक्रवार देर रात तक भीगोया. इस दौरान शहर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई और बिजली भी कड़की. जोरदार कड़कती बिजली ने अपना कहर मंडोर क्षेत्र के चेनपुरा में एक मकान पर बरपाया.

बिजली गिरने से ड्राइंग रूम जला

शहर के चैनपुरा के हीरा नगर निवासी हरि किशन वैष्णव के घर पर लगी टीवी डिश पर बिजली गिरी जो केबल से होते हुए टीवी तक पहुंची और ड्राइंग रूम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. बता दें कि शाम 6 बजे बारिश के साथ बिजली कड़क रही थी तब वैष्णव परिवार घर के बाहर के हिस्से में था. अचानक बिजली उनकी छत पर गिरती दिखी, जिसका असर कुछ देर बाद ड्राइंग रूम में से निकले धुएं से उन्हें पता चला.

पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद

वहीं कमरे में लगे अन्य उपकरण भी आग के चपेट में आ गए. मिनटों में आग ने पूरे ड्राइंग रूम को अपनी जद में ले लिया. हादसे के तुरंत बाद ही पूरे घर की बिजली बंद की गई और आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक पूरे ड्राइंग रूम का सामान जल चुका था. इसी तरह से समीपस्थ लूणी तहसील के राजन्दा गांव में भी शाम को बारिश के साथ एक पेड़ पर बिजली गिरी. जो कि बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे जमा मवेशियों के लिए काल साबित हुई. करीब 1 दर्जन मवेशियों की अकाल मौत हो गई. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से 3 दिनों तक अभी जोधपुर जिले में मानसून सक्रिय रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details