जोधपुर.महिला, बाल विकास और उद्यमिता समिति और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सूर्यनगरी के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती को बाल विवाह निरस्तीकरण एवं रोकथाम मुहिम के लिए वीमेन हीरोज ऑफ नेशन अवॉर्ड से नवाजा (Dr Kriti Bharti honored with women Heros of nation award ) गया.
इस अवॉर्ड से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने डॉ. कृति भारती को वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया. देश की चार महिलाओं में से राजस्थान से एकमात्र डॉ.कृति भारती को सम्मानित किया गया. डॉ.कृति भारती के साथ ही पद्मश्री अवॉर्डी केएनयूसी बैंक एमडी लखीमी बरूआ, शिक्षाविद डॉ.मोना माथुर और स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ एक्विनास एडासेरी को अवॉर्ड से नवाजा गया.