जोधपुर. सोमवार को जोधपुर सर्किट में मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए (Dr Chandrabhan in Jodhpur) बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग को राहत देने के लिए योजनाएं बनाई है, जिनका कोई तोड़ नहीं है. बीसूका की समीक्षा के साथ-साथ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की जा रही है. कांग्रेस के संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन एक महत्वपूर्ण घटक है. सरकार जो काम कर रही है उसे जनता तक प्रचारित करना और पहुंचाने में संगठन की बड़ी भूमिका होती है.
उन्होंने कहा कि संगठन की नए सिरे से गठन की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि कई राजनीतिक कारणों के चलते इसमें देरी हुई है लेकिन जुलाई-अगस्त तक ब्लॉक और जिले लेवल से जुडी नियुक्तियां और कार्यकारिणी का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के संगठन के भी चुनाव सितंबर में पूरे हो जाएंगे. इसके लिए संगठन पूरी तरह से सक्रिय होकर काम करेगा. डॉ चंद्रभान मंगलवार को पाली जिले में बीसूका कार्यों की समीक्षा करेंगे. वहीं 20 जुलाई को जोधपुर जिले में बैठक लेंगे.