जोधपुर.कमिश्नरेट में दोहरे हत्याकांड मामले के मास्टर माइंड सेंट्रल जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर मांगीलाल नोखड़ा को मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच कुड़ी थाना प्रभारी जुल्फिकार नोखड़ा को लेकर कोर्ट पहुंचे. जहां पुलिस ने पूछताछ के लिए और दो दिन का पुलिस रिमांड मांगा. जिस पर कोर्ट ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए.
गत दिनों तस्करी कर लाई गई अफीम की खेप को लूटने के शक में तस्करों के दो गुटों में विवाद के चलते एक पक्ष के तस्करों ने डांगियावास थाना इलाके से 5 लोगों का अपहरण कर मारपीट की थी. मारपीट में महेंद्र और भेराराम की मौत गो गई थी. इसके बाद आरोपी उनके शव बासनी और एम्स रोड पर फेंके कर फरार हो गए. इस मामले की जोधपुर के कुड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू की. कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सामने आया कि जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद मांगीलाल नोखड़ा के इशारे पर यह सारा खेल हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने नोखड़ा के भाई और एक अन्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया.