जोधपुर.शहर में कोरोना के 5 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए जनता के लिए कई तरह के फैसले लिए हैं. जिससे कम से कम लोग घरों से बाहर निकले, क्योंकि अब तक जो मामले सामने आए हैं. उनमें चार मामले एक चैन से जुड़े हैं. ऐसे में आगे भी सोसाइटी में इसकी वृद्धि नहीं हो इसके लिए लोगो का घरों में रहना जरूरी है. जिसके लिए अब सुविधाएं डोर टू डोर उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट सेल का गठन किया गया है.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इस सेल का एक नम्बर जारी किया गया है. 02912555560 जिस पर कॉल कर के लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह की मदद ली जा सकती है. खाद्य सामग्री, दूध सहित अन्य किसी भी आवश्यकता के लिए सम्पर्क किया जा सकता है. प्रशासन लगातार डोर टू डोर आवश्यक सामग्री पहुंचाने की व्यवस्थाएं मजबूत बना रहा है. जिससे लोग कम से कम घरों से बाहर निकले.