जोधपुर.अक्षय तृतीया का दिन शादी के लिए काफी शुभ माना जाता है, जिसके चलते इस दिन कई शादियां होती है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में धारा 144 भी लगाई गई है, जिसके चलते शादी समारोह जैसे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. लेकिन उसके बावजूद जोधपुर में रहने वाले बच्चों के दंत चिकित्सक और 19BHP राइडिंग क्लब के सह संस्थापक डॉ. तरुण सिहाग ने कोरोना महामारी के संक्रमण से लड़ने में पहल दिखाते हुए और अपने परिवार की बात मानते हुए पूर्व में तय तिथि अनुसार विवाह बहुत ही साधारण ढ़ंग से रचाई.
दरअसल, डॉ. तरुण सिर्फ 3 लोगों के साथ बारात लेकर अपने ससुराल पहुंचे और उनके स्वागत में भी लड़की वालों के घर से भी मात्र 4 लोगों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद पंडित की ओर से घर में ही विवाह के कार्यक्रम को संपन्न करवाया गया.