राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: 3 लोगों के साथ बारात लेकर ससुराल पहुंचे डॉक्टर, रचाई शादी - हिंदू रीति रिवाज से शादी

जोधपुर के दंत चिकित्सक डॉ. तरुण सिहाग ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर शादी रचाई. इस दौरान वे सिर्फ तीन लोगों के साथ ही बारात लेकर पहुंचे थे. वहीं, उन्होंने इस शादी को लॉकडाउन और धारा 144 के नियमों की पालना करते हुए हिंदू रीति-रिवाज से साधारण रूप से की.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
डॉ. तरुण सिहाग ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर रचाई शादी

By

Published : Apr 26, 2020, 8:42 PM IST

जोधपुर.अक्षय तृतीया का दिन शादी के लिए काफी शुभ माना जाता है, जिसके चलते इस दिन कई शादियां होती है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में धारा 144 भी लगाई गई है, जिसके चलते शादी समारोह जैसे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. लेकिन उसके बावजूद जोधपुर में रहने वाले बच्चों के दंत चिकित्सक और 19BHP राइडिंग क्लब के सह संस्थापक डॉ. तरुण सिहाग ने कोरोना महामारी के संक्रमण से लड़ने में पहल दिखाते हुए और अपने परिवार की बात मानते हुए पूर्व में तय तिथि अनुसार विवाह बहुत ही साधारण ढ़ंग से रचाई.

डॉ. तरुण सिहाग ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर रचाई शादी

दरअसल, डॉ. तरुण सिर्फ 3 लोगों के साथ बारात लेकर अपने ससुराल पहुंचे और उनके स्वागत में भी लड़की वालों के घर से भी मात्र 4 लोगों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद पंडित की ओर से घर में ही विवाह के कार्यक्रम को संपन्न करवाया गया.

पढ़ें- लॉकडाउन के चलते जोधपुर में हुई अनोखी शादी, दूल्हे ने पीएम राहत फंड में दान किए 4 लाख

बता दे कि डॉ. तरुण जोधपुर के एक युवा डॉक्टर है, जो समाज सेवा से जुड़े काम करते रहते है. डॉ. तरुण ने अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग होकर कोरोना से लड़ने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है. डॉ. तरुण ने बताया कि उन्हें शादी बड़ी धूमधाम से करने का शौक था, लेकिन वर्तमान समय के हालातों को देखते हुए उन्होंने शादी की है और इस शादी में उनके घरवाले भी नहीं आ पाए. लेकिन घरवालों का कहना था कि अक्षय तृतीया पर ही शुभ मुहूर्त है, जिसको लेकर उन्होंने लॉकडाउन और धारा 144 के नियमों की पालना करते हुए हिंदू रीति-रिवाज से साधारण रूप से शादी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details