राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः बाबा रामदेव के बयान का विरोध, एसएन मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध - बाबा रामदेव का विवादित बयान

जोधपुर के मंगलवार को जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने भी बाबा रामदेव के बयानों के विरोध में काला दिवस मनाया. डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर काम किया और प्रदर्शन किया.

बाबा रामदेव का विवादित बयान, Controversial statement of Baba Ramdev
बाबा रामदेव के बयान का डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

By

Published : Jun 1, 2021, 5:04 PM IST

जोधपुर.देशभर में एलोपैथी के डॉक्टर बाबा रामदेव का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि बाबा रामदेव की ओर से गत दिनों एलोपैथी के उपचार पर सवाल उठाए गए थे. इस कड़ी में मंगलवार को जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने भी बाबा रामदेव के बयानों के विरोध में काला दिवस मनाया.

बाबा रामदेव के बयान का डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

पढ़ेंः PM Modi ने कोरोना में नाकामयाब रहने पर जनता का बाबा रामदेव के जरिये ध्यान भटकाने का किया काम: डोटासरा

इसके चलते डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर काम किया और प्रदर्शन किया. यह विरोध आईएमए के आह्वान पर किया गया है. जिसे मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टरों ने समर्थन भी दिया. जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र ने बताया कि किसी भी डॉक्टर ने कभी भी आयुर्वेद पद्धति का विरोध नहीं किया नहीं आयुर्वेद उपचार के तरीकों पर किसी तरह की बात कही लेकिन बाबा रामदेव एलोपैथी के डॉक्टर पर सवाल उठा रहे हैं.

पढ़ेंःबाबा रामदेव का अलवर Connection : बहरोड़ के गांव गुगड़िया में ननिहाल...8 साल अलवर रहकर की थी पढ़ाई

जबकि कोरोना का उपचार करते हुए एलोपैथी के सैकड़ों चिकित्सा कर्मियों ने अपने प्राण गंवाए है, लेकिन बाबा रामदेव कहते हैं कि जो डॉक्टर खुद को नहीं बचा पाए वह मरीजों को कैसे बचा सकते हैं. इस तरह की बयानबाजी पिछले डेढ़ साल से काम कर रहे हैं डॉक्टरों को हतोत्साहित करती है. जब भी किसी भी डॉक्टर ने आयुर्वेद का विरोध नहीं किया बाबा रामदेव खुद ना तो आयुर्वेदिक चिकित्सक है ना होम्योपैथी चिकित्सक वह सिर्फ अपने व्यवसाय के लिए बयान बाजी कर रहे हैं जो गलत है आईएमए की मांग है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए हम उसका समर्थन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details