जोधपुर. मुख्यमंत्री के गृह नगर में डॉक्टर किस कदर बेलगाम हैं. इसका उदहारण बुधवार सामने आए एक वीडियो में हुआ है. इस वीडियो में एक सरकारी डॉक्टर मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के 100-100 रुपए लेता नजर आ रहा है.
दरअसल इन दिनों सेना में कामगार से जुड़े पदों की भर्ती के लिए चल रहे आवेदन की प्रक्रिया के अंदर अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके लिए जोधपुर के रेजिडेंसी रोड डिस्पेंसरी में अभ्यर्थियों ने जब वहां मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष माहेश्वरी से प्रमाण पत्र देने का कहा तो डॉक्टर महेश्वरी ने सभी से 100 रुपए प्रति प्रमाण पत्र देने पर ही हस्ताक्षर करने की बात कही. इस पर अभ्यर्थियों ने डॉ. मनीष माहेश्वरी को 100 रुपए देकर प्रमाण पत्र तो ले लिए, लेकिन साथ ही डॉक्टर महेश्वरी का रुपए लेते हुए का एक वीडियो बना लिया.