राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने की एवज में 100 रुपए की रिश्वत लेते डॉक्टर का VIDEO VIRAL - सेना में नकली सर्टिफिकेट मामला

जोधपुर का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के लिए एक सरकारी डॉ. 100 रुपए की रिश्वत लेता नजर आ रहा है. यह वीडियो खुद पैसे देने वालों ने ही बनाया है.

jodhpur duplicate certificate case, jodhpur latest news in hindi, जोधपुर नकली सर्टिफिकेट मामला, जोधपुर ताजा हिंदी खबर, सेना भर्ती नकली सर्टिफिकेट मामला, army recruitment duplicate certificate matter
रिश्वत लेते डॉ. का वीडियो वायरल

By

Published : Jan 8, 2020, 5:37 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री के गृह नगर में डॉक्टर किस कदर बेलगाम हैं. इसका उदहारण बुधवार सामने आए एक वीडियो में हुआ है. इस वीडियो में एक सरकारी डॉक्टर मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के 100-100 रुपए लेता नजर आ रहा है.

रिश्वत लेते डॉ. का वीडियो वायरल

दरअसल इन दिनों सेना में कामगार से जुड़े पदों की भर्ती के लिए चल रहे आवेदन की प्रक्रिया के अंदर अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके लिए जोधपुर के रेजिडेंसी रोड डिस्पेंसरी में अभ्यर्थियों ने जब वहां मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष माहेश्वरी से प्रमाण पत्र देने का कहा तो डॉक्टर महेश्वरी ने सभी से 100 रुपए प्रति प्रमाण पत्र देने पर ही हस्ताक्षर करने की बात कही. इस पर अभ्यर्थियों ने डॉ. मनीष माहेश्वरी को 100 रुपए देकर प्रमाण पत्र तो ले लिए, लेकिन साथ ही डॉक्टर महेश्वरी का रुपए लेते हुए का एक वीडियो बना लिया.

यह भी पढ़ें- जोधपुरः हस्तशिल्प मेले में कुटीर उद्योग के पक्षधर महात्मा गांधी को समर्पित गांधी दर्शन गैलरी

इस वीडियो को बाद में बाद में वायरल कर दिया गया. वीडियो में डॉक्टर महेश्वरी साफ रुपए लेते नजर आते हैं. जब उनसे अभ्यर्थी कहता है कि साहब बहुत महंगा है. हम स्टूडेंट है कुछ तो कम करो, तो डॉ माहेश्वरी कहते है कि सरकारी अस्पताल है. कोई भी काम बिना रुपए दे नहीं होता है. अभ्यर्थियों के बनाए गए वीडियो सामने आने के बाद जोधपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मंडा ने तुरंत एक्शन लेते हुए डॉ. माहेश्वरी को एपीओ कर दिया है. मामले की जांच उपमुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई है. डॉ माहेश्वरी का मुख्यालय सीएमएचओ कार्यालय रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details