राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: खुद जूझ रहे लाइलाज बीमार से, लेकिन कोरोना वॉरियर्स की सलामती के लिए तैयार कर रहें विशेष काढ़ा - कोरोना वॉरियर्स

कोरोना से जंग में जुटे कोरोना वॉरियर्स इस महामारी से बखूबी लड़ सके, इसके लिए जोधपुर के एक डॉक्टर दंपति खुद काढ़ा तैयार कर बांट रहे हैं. खास बात यह है कि काढ़ा बनाने वाली डॉक्टर खुद कैंसर जैसी जटिल बीमारी से जंग लड़ रही हैं पर लोगों की मदद करने का जज्बा इनका कम नहीं हुआ.

corona warriors in Jodhpur, राजस्थान न्यूज
कोरोना वॉरियर्स के लिए काढ़ा बना रहा डॉक्टर दंपति

By

Published : May 7, 2020, 3:41 PM IST

जोधपुर.कोरोना से जंग में कोरोना वॉरियर्स मुस्तैदी से लड़ने में जुटे हैं. डॉक्टर, पुलिसकर्मी दिन-रात जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना वॉरियर्स का भी स्वस्थ होना जरूरी है. जब कोरोना वॉरियर्स से स्वस्थ होंगे तभी वो इस महामारी से लड़ सकेंगे. इसी मद्दनेजर कोरोना वॉरियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एक डॉक्टर दंपति खुद आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर कोरोना वॉरियर्स को बांट रहे हैं.

आयुष मंत्रालय ने इस काढ़े को दी है मान्यता

आयुष मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिस आयुर्वेदिक काढ़े को मान्यता दी है. ऐसे में काढ़ा शहर के एक डॉक्टर दंपति डॉ. विष्णुदत्त शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. अनुराधा शर्मा प्रतिदिन बनाकर कोरोना योद्धाओं को दे रहे हैं. खास बात यह है कि डॉ. अनुराधा खुद भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की उन्हें भी जरूरत है. वहीं ये दोनों दंपति खुद आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार करते हैं. इनके निवास पर प्रतिदिन पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी सहित अन्य लोग जो प्रतिदिन कोराना संक्रमित इलाकों में काम करते हैं, वे काढ़ा लेने आते हैं.

कोरोना वॉरियर्स के लिए काढ़ा बना रहा डॉक्टर दंपति

यह भी पढ़ें.नृसिंह चतुर्दशी विशेष: भगवान ने डॉक्टर रूपी नृसिंह रूप में किया कोरोना का 'वध'

उदयमंदिर थाने के उपनिरीक्षक हरीश बताते हैं कि हमारा क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट है. इसलिए हम अपने सभी साथियों के लिए सुबह-शाम प्रतिदिन काढ़ा लेने यहां आते हैं. शर्मा दंपती खुद पूरी लगन से काढ़ा बनाते हैं. इसके लिए सभी तरह की ताजी औषधियां और सामग्री काम में लेते हैं. डॉ. विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि लोगों की सेवा करने के लिए उन्हें प्रेरणा अपनी पत्नी से ही मिली. यह काढ़ा इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है. इसमें शामिल औषधियां रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं.

काढ़ा बनाते डॉक्टर दंपति

यह भी पढ़ें.SPECIAL: कोरोना से लड़ने में कितनी कारगर है फिजियोथेरेपी, बता रहे हैं एक्सपर्ट...

डॉ. अनुराधा बताती है कि वे खुद कैंसर बीमारी से जूझ रही है तो उन्हें भी डॉक्टरों ने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह दी. उनके पास भी अस्पताल में कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीज इन दिनों ज्यादा आते हैं. जिसके बाद उन्हें तय किया कि कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले लोगों की मदद करेंगे. जिसके बाद पिछले एक माह से वे नियमित रूप से काढ़ा बनाकर बांट रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details