राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: महिला डॉक्टर को Amazon के नाम से आफर देकर 49 हजार की धोखाधड़ी - Online fraud case in jodhpur

जोधपुर में एक महिला डॉक्टर के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें डॉक्टर को अमेजन के नाम से एक ऑफर मिला था. जिसके तहत उन्होंने 49 हजार से अधिक की खरीद की थी, उसके बाद पेटीएम के जरिए उक्त राशि का भुगतान संबंधित मोबाइल नंबर पर किया गया था लेकिन एक समय के बाद उन्हें सामान नहीं मिला और बाद में जब उन्होंने संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
महिला डॉ. के साथ 49 हजार की धोखाधड़ी

By

Published : Nov 24, 2020, 2:29 PM IST

जोधपुर.त्यौहार के चलते अभी तक ऑनलाइन कंपनियां खरीद के लिए लगातार बड़े-बड़े ऑफर दे रही हैं. इस दौरान कई ठग नामी ऑनलाइन कंपनी के नाम पर लोगों को झूठे ऑफर देकर भी ठगी करने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है.

महिला डॉ. के साथ 49 हजार की धोखाधड़ी

बता दें कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्री नगर थाने में मथुरा दास माथुर अस्पताल में कार्य एक डॉक्टर ने अपने साथ हुई इस तरह की वारदात का मामला दर्ज करवाया है. महिला डॉक्टर को अमेजन के नाम से एक ऑफर मिला था. जिसके तहत उन्होंने 49 हजार से अधिक की खरीद की है.

पेटीएम के जरिए उक्त राशि का भुगतान संबंधित मोबाइल नंबर पर किया गया था लेकिन एक समय के बाद उन्हें सामान नहीं मिला और बाद में जब उन्होंने संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया.

पढ़ें:जानिए कैसे और किन तरीकों से साइबर ठगी का शिकार होते हैं लोग, बचने के ये हैं आसान उपाय

इसके बाद डॉ. मनीषा वर्मा ने जो कि मूलत जयपुर की रहने वाली हैं और वर्तमान में मथुरा दास माथुर अस्पताल में कार्यरत हैं. उन्होंने शास्त्रीनगर थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. शास्त्री नगर थाने के उपनिरीक्षक शैतान सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details