भोपालगढ़(जोधपुर).जिले में कोरोना वायरस को लेकर भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से सराहनीय कार्य करने पर जोधपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने 35 कर्मचारियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही तहसील क्षेत्र पर में भी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. वहीं कोरोना वायरस का यह कहर नहीं-नहीं करते हुए भी भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र के गांवों में प्रवेश कर ही गया. और अन्य राज्यों में रहने वाले क्षेत्र के प्रवासी लोगों के साथ कोरोना ने भोपालगढ़ में प्रवेश कर लिया हैं, लेकिन इसका कहर अभी सभी गांवों में नहीं पहुंच पाया है.
वहीं इसको लेकर यहां के करीब 3 दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने रात-दिन मेहनत कर कोरोना के आगे दीवार बनकर खड़े रहे. वहीं इसके लिए इन सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी-अपनी भूमिका को बड़ी ईमानदारी से निभाते हुए आमजन को न केवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया, बल्कि लॉकडाउन का भी पूरी सख्ती के साथ पालन करवाया. वहीं कर्मचारियों को जोधपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की ओर से कोरोना वॉरियर्स को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया.