राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भोपालगढ़: कोरोना योद्धाओं को डीएम ने किया सम्मानित, सम्मान पत्र देकर की हौसला,अफजाई - राजस्थान न्यूज

कोविड-19 के तहत भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से सराहनीय कार्य करने पर जोधपुर के जिला कलेक्टर ने 35 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

राजस्थान न्यूज  jodhpur news,  bhopalgarh news, भोपालगढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
कोरोना योद्धाओं को डीएम ने किया सम्मानित

By

Published : Jun 30, 2020, 9:19 PM IST

भोपालगढ़(जोधपुर).जिले में कोरोना वायरस को लेकर भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से सराहनीय कार्य करने पर जोधपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने 35 कर्मचारियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही तहसील क्षेत्र पर में भी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. वहीं कोरोना वायरस का यह कहर नहीं-नहीं करते हुए भी भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र के गांवों में प्रवेश कर ही गया. और अन्य राज्यों में रहने वाले क्षेत्र के प्रवासी लोगों के साथ कोरोना ने भोपालगढ़ में प्रवेश कर लिया हैं, लेकिन इसका कहर अभी सभी गांवों में नहीं पहुंच पाया है.

कोरोना योद्धाओं को डीएम ने किया सम्मानित

वहीं इसको लेकर यहां के करीब 3 दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने रात-दिन मेहनत कर कोरोना के आगे दीवार बनकर खड़े रहे. वहीं इसके लिए इन सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी-अपनी भूमिका को बड़ी ईमानदारी से निभाते हुए आमजन को न केवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया, बल्कि लॉकडाउन का भी पूरी सख्ती के साथ पालन करवाया. वहीं कर्मचारियों को जोधपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की ओर से कोरोना वॉरियर्स को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया.

पढ़ें:धौलपुर: नगर परिषद की ओर से शहर को सैनिटाइज करने की कवायद शुरू

ऐसे में मंगलवार को सभी कर्मचारियों में, उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, नायब तहसीलदार, हरेन्द्र मूड, डॉ. हनुमान चौधरी की मौजूदगी में सभी को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. इस दौरान तहसीलदार नवलराम मीणा, आरआई रामनारायण जाखड़, गोपाल सिंह, एएसआई हनुमानराम,कांस्टेबल किशन माली, दिनेश पुनिया, सुखदेव गोदारा, विजय राज सेंवर, राकेश कुमार खोजा, सीबीईओ मनोहरलाल मीणा, पीईईओ राजूराम खदाव, सीमा कुल्हार, स्नेहलता, भुनेश कुमार, कल्पना यादव, कैलास सांगवा, यशोदा वैष्णव, पुखराज प्रजापत, झिंपरराम प्रजापत, रामनिवास खोजा, ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह लाम्बा, नरेन्द्र विश्नोई, भंवर लाल बोराणा, बीएलओ ओमप्रकाश मेहरा, प्रेम सिंह जाखड़, रतनलाल देवड़ा, दिलीप रलिया, डॉक्टर मुकेश ढाका, रामवतार प्रजापत सहित कई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details