राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः स्पेशल टीम ने जब्त की 140 पेटी नकली शराब, एक तस्कर गिरफ्तार - ETV Bharat news

जोधपुर में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए नकली शराब की 140 पेटी जब्त की. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि वह चिपर्स में चाय की पत्ती का पानी और कोल्ड ड्रिंक मिलाकर शराब बनाता है. जिसे अंग्रेजी शराब की ब्रांडेड बॉटल्स में भरकर बेचता है.

जोधपुर में अवैध शराब जब्त, Illegal liquor confiscated in Jodhpur
140 पेटी नकली शराब जब्त

By

Published : Jun 20, 2020, 11:36 AM IST

जोधपुर.डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मकान के पिछले हिस्से में छुपा कर रखी 140 पेटी अवैध शराब जप्त किया. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया. टीम ने मौके पर दबिश देकर बनाड़ पुलिस थाने को सूचना दी.

140 पेटी नकली शराब जब्त

जिसके बाद बनाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को जप्त कर पुलिस थाने ले आई. पुलिस ने बताया कि इस मामले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि वो अंग्रेजी शराब की ब्रांडेड बोतल में नकली शराब मिलाकर उसे बेचने का काम करता था.

पढ़ेंःराज्यसभा सदस्य बनाने के नाम पर 70 करोड़ रुपए की डिमांड करने वाले दो शातिर ठग SOG के हत्थे चढ़े

बनाड़ थाने के सब इंस्पेक्टर शिवलाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद बनाड़ थाना क्षेत्र के देवलिया पेट्रोल पंप के युवक पूनमसिंह के मकान में अवैध शराब भरे होने की सूचना पर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और बनाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हैं.

पढ़ेंःबीजेपी का एक वोट खारिज होने पर गुलाबचंद कटारिया बोले- प्रशिक्षण में कमी नहीं, कई बार सारे लोग होशियार नहीं होते

सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी हरियाणा से चिपर्स लेकर आता था और उसमें चाय की पत्ती का पानी, कोल्ड ड्रिंक्स मिलाकर नकली शराब बनाने का काम करता है. फिर नकली शराब को अंग्रेजी शराब की ब्रांडेड बॉटल्स में भरकर बेचने का काम करता था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 140 पेटी शराब जिसमें लगभग 1216 बोतल ओर जरिकन में भरी 40 लीटर शराब को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details