जोधपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर जोधपुर के राजकीय उम्मेद स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. जहां 71वें गणतंत्र दिवस पर जोधपुर के संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. रविवार सुबह 9 बजे जोधपुर के राजकीय स्टेडियम में झंडारोहण किया गया. कार्यक्रम में जोधपुर के जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, डीसीपी वेस्ट, डीसीपी ईस्ट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में मौजद थे.
कार्यक्रम में जोधपुर प्रशासन द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 50 से अधिक लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जोधपुर की छात्राओं और महिलाओं ने सेल्फ डिफेंस के संबंध में प्रस्तुतियां दीं. विपरीत परिस्थितियों में लड़कियां किस तरह निपटें, उस बारे में जानकारी भी दी.
पढ़ें- जोधपुर: गणतंत्र दिवस पर भोपालगढ़ थानाधिकारी को सम्मानित करने पर विधायक पुखराज को एतराज
कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. मारवाड़ी, पंजाबी गानों के साथ नृत्य किया. 26 जनवरी को आयोजित हुए कार्यक्रम में परेड कमांडर सब इंस्पेक्टर श्रवण बिश्नोई के अगवानी में राजस्थान महिला पुलिस, राजस्थान होमगार्ड पुलिस, आरएसी जवान, एनसीसी के छात्रों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी.