राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: पर्यटन को बढ़ावा देने सहित विभिन्न मुद्दों पर जिला कलेक्टर ने ली बैठक - jodhpur news

लॉकडाउन के कारण जोधपुर शहर में पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आई है, लेकिन धीरे-धीरे अनलॉक के साथ ही जोधपुर शहर में एक बार फिर से पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने एक बैठक का आयोजन किया.

जोधपुर जिला कलेक्टर, meeting
जोधपुर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

By

Published : Feb 17, 2021, 10:39 PM IST

जोधपुर.राजस्थान का जोधपुरशहर पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. लॉकडाउन के कारण जोधपुर शहर में पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आई, लेकिन धीरे-धीरे अनलॉक के साथ ही जोधपुर शहर में एक बार फिर से पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को जोधपुर के डीआरडी हॉल में एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें पर्यटन विभाग के अधिकारी सहित होटल व्यवसाय से जुड़े लोग और गाइड सहित पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े:आसाराम की बेचैनी और रिपोर्ट की 'पोल' के बीच सुलग रहे कई सवाल

बैठक में पर्यटन को लेकर लगभग 3 घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. जिला कलेक्टर ने बताया कि जोधपुर जिला पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है. जैसलमेर सहित अन्य पश्चिमी जिलों की यहां से कम दूरी होने के कारण यहां भी पर्यटकों की काफी आवाजाही रहती है साथ ही राज्य सरकार निरंतर प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है.

ऐसे में जिले के सभी संबंधित अधिकारियों से जुड़ी गतिविधियों और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में अधिकारियों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए गए साथ ही हेरिटेज क्षेत्रो में पर्यटन की दृष्टि से नवाचार करने के भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details