जोधपुर. गृह मंत्रालय ने देश भर में 2 सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा से कुछ देर पहले शुक्रवार को देश के रेड जोन में शामिल जोधपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने कर्फ्यू के इंतजाम देखें, लोगों से फीडबैक भी लिया, पूछा जरूरत का सामान मिल रहा है या नहीं. शायद प्रशासन को पूर्वाभास था कि लॉकडाउन बढ़ने वाला है. इसके चलते कर्फ्यू के इलाके में कुछ जगह पर स्थाई तौर पर लोगों की आवाजाही बंद करने का निर्णय भी लिया गया. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के हॉटस्पॉट नागोरी गेट, उदय मंदिर, हाथीराम का ओडा, सोजती गेट सहित अन्य भीतरी शहर के इलाकों का दौरा किया.
पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि शहर का सबसे ज्यादा कर फिगर इलाका भीतरी शहर के भाग का हमनें दौरा किया है. हम लोगों से फीडबैक भी ले रहे हैं और हमारी कमियां भी जान रहे हैं जिन्हें सुधारा जा सके. वहीं जिला कलेक्टर प्रकाश राजपूत का कहना था कि करीब 1 माह से इस इलाके में कर्फ्यू जारी है आवश्यक सेवाओं की सभी दुकानें बंद है, लेकिन घर-घर आवश्यक वस्तु पहुंचाई जा रही है इसका फीडबैक ले लिया है.