जोधपुर. अरब सागर में उठा तूफान तौकते धीरे-धीरे गति पकड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है. इस तूफान को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार शाम तक जोधपुर के आस-पास पहुंचने की संभावना है. इस को ध्यान में रखते हुए जोधपुर संभाग में जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने संभाग के पाली, जालौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर कलेक्टर एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मीटिंग पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंःतौकते का कहर : प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत, कई मवेशी जिंदा जले
इसके अलावा उन्होंने सेना को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. जोधपुर जिला मुख्यालय पर सिविल डिफेंस की टीमें तैयार है यहां तीन टीमों का गठन किया गया है. जिनके पास जीवन रक्षक सामग्री भी उपलब्ध करवा दी गई है. 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम शुरू कर दिए गए हैं. साथ ही डिस्कॉम के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि कहीं से भी अगर तार टूटने की जानकारी आए तो उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाए. संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं. ऐसे में अस्पतालों में पावर बैकअप सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ऑक्सीजन का बफर स्टॉक बनाने के लिए भी कहा गया है. इसको लेकर राज्य स्तर पर भी चर्चा हुई है. ऐसे में स्टॉक करने के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाए जा रहे हैं.