राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः लोक देवता बाबा रामदेव का मेला शुरू, जिला कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

बाबा रामदेव के दर्शन करने से पहले श्रदालु जोधपुर के मसूरिया पहाड़ी पर स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालि नाथ की समाधि के दर्शन करने के बाद ही रामदेवरा जाते हैं. इसको लेकर मसूरिया में शनिवार को जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने मेले को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

baba ramdev fair jodhpur masuriya , मसूरिया बारा रामदेव मेला , जोधपुर न्यूज ,

By

Published : Aug 24, 2019, 6:52 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 7:43 PM IST

जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव के मेले को लेकर जिले के मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि ओर बाबा रामदेव मंदिर में जिला कलेक्टर सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मेले को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिला कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंदिर पहुंच यहां मेले के दौरान होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान रखते हुए मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के साथ ही निगम अधिकारियों ओर मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें:जन्माष्टमी विशेषः श्री कृष्ण सिखाते है जीवन जीने का सही मार्ग

गौरतलब है कि रामदेवरा मेले के दौरान देश भर से बाबा रामदेव के श्रद्धालु दर्शन के लिए रामदेवरा जाते है, लेकिन ऐसी मान्यता है कि बाबा रामदेव के दर्शन करने से पहले श्रदालु जोधपुर के मसूरिया पहाड़ी पर स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालि नाथ की समाधि के दर्शन करने के बाद ही रामदेवरा जाते हैं. ऐसे में मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रदालु यहां मसूरिया आते है. इसको लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने मेले को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. सभी विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान सुचारु रुप से व्यवस्था रखने के कड़े निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Aug 24, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details