राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर नगर निगम का विभाजन, स्थाई संपत्ति व संसाधनों के बंटवारे के लिए बनाई कमेटी - जोधपुर न्यूज

राज्य सरकार के निर्देश पर जोधपुर नगर निगम को 2 टुकड़ों में बांट कर 80-80 वार्डों के दो नगर निगम बना दिए हैं. ऐसे में दोनों नगर निगमों के कार्यों का और अधिकारियों का विभाजन कर दिया गया. साथ ही स्थाई संपत्ति व अन्य संसाधनों के बंटवारे के लिए एक कमेटी बनाई गई है.

Jodhpur Municipal Corporation Division, Jodhpur Municipal Corporation News
जोधपुर नगर निगम का विभाजन

By

Published : Jun 24, 2020, 11:07 PM IST

जोधपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर जोधपुर नगर निगम को अब दो टुकड़ों में विभक्त कर दिया गया है. नगर निगम उत्तर और नगर निगम दक्षिण के रूप में कार्य विभाजन कर दिया गया है. अधिकारियों का भी विभाजन कर दिया है. इसके साथ ही दोनों नगर निगम अस्तित्व में आ गए हैं.

जोधपुर नगर निगम का विभाजन

वर्तमान में दोनों निगमों के प्रभारी अधिकारी और आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि सोचती गेट स्थित पुराने नगर निगम कार्यालय में नगर निगम उत्तर संचालित किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों कर्मचारियों का बंटवारा कर दिया गया है. जबकि स्थाई संपत्ति व अन्य संसाधनों के बंटवारे के लिए कमेटी बनाई गई है. इसके अलावा जो संसाधन वितरित होंगे, उनके ऊपर संबंधित नगर निगम का नाम लिखने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है.

दोनों नगर निगमों में 63 पद खाली

वर्तमान में दोनों नगर निगमों में अधिकारियों के 94 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 31 ही भरे हुए हैं. ऐसे में दोनों निगम के कामकाज के सुचारू चलाने के लिए 63 पद सरकार को भरने पड़ेंगे. वर्तमान में सचिव वित्तीय सलाहकार मुख्य लेखाधिकारी एडिशनल चीफ इंजीनियर जैसे पद पर एक-एक व्यक्ति ही कार्यरत है. ऐसे में इन पदों पर अतिरिक्त नियुक्ति करनी आवश्यक है.

पढ़ें-जोधपुर: छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर NSUI का प्रदर्शन, की ये मांग

गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम के चुनाव गत वर्ष नवंबर में होने थे, लेकिन राज्य सरकार ने ऐन वक्त पर नया परिसीमन कर के 65 वार्डों को 100 वार्डों में परिवर्तित किया, लेकिन उसके बाद एक बार फिर सरकार ने इसमें बदलाव किया और जोधपुर के नगर निगम के दो टुकड़े कर दिए. दोनों नगर निगम में 80- 80 वार्ड बना दिए.

कोरोना संकट के चलते अटकी चुनाव की तैयारियां

बता दें कि नगर निगम में चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं, लेकिन ऐन वक्त पर कोरोना संकट के चलते सब कुछ अटक गया. अब सरकार ने दोनों नगर निगमों को क्रियाशील करने की कवायद शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि इसके बाद चुनाव भी करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details