जोधपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर जोधपुर नगर निगम को अब दो टुकड़ों में विभक्त कर दिया गया है. नगर निगम उत्तर और नगर निगम दक्षिण के रूप में कार्य विभाजन कर दिया गया है. अधिकारियों का भी विभाजन कर दिया है. इसके साथ ही दोनों नगर निगम अस्तित्व में आ गए हैं.
वर्तमान में दोनों निगमों के प्रभारी अधिकारी और आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि सोचती गेट स्थित पुराने नगर निगम कार्यालय में नगर निगम उत्तर संचालित किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों कर्मचारियों का बंटवारा कर दिया गया है. जबकि स्थाई संपत्ति व अन्य संसाधनों के बंटवारे के लिए कमेटी बनाई गई है. इसके अलावा जो संसाधन वितरित होंगे, उनके ऊपर संबंधित नगर निगम का नाम लिखने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है.
दोनों नगर निगमों में 63 पद खाली
वर्तमान में दोनों नगर निगमों में अधिकारियों के 94 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 31 ही भरे हुए हैं. ऐसे में दोनों निगम के कामकाज के सुचारू चलाने के लिए 63 पद सरकार को भरने पड़ेंगे. वर्तमान में सचिव वित्तीय सलाहकार मुख्य लेखाधिकारी एडिशनल चीफ इंजीनियर जैसे पद पर एक-एक व्यक्ति ही कार्यरत है. ऐसे में इन पदों पर अतिरिक्त नियुक्ति करनी आवश्यक है.