जोधपुर.प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को घोड़े पर बैठने की बात को लेकर एक नाबालिग ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में तेरह वर्षीय नाबालिग घायल हो गया. उसके गले के आसपास चाकू से गंभीर चोटे आई हैं. उसे गंभीर हालत में एमजीएच लाया गया. घटना के तुरंत बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की. साथ ही तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए पुलिस जाप्ते को भी मौके पर तैनात किया गया.
जोधपुर में घोड़े पर बैठने को लेकर विवाद, एक नाबालिग ने दूसरे पर किया चाकू से हमला - Jodhpur Crime news
जोधपुर में घोड़े पर बैठने की बात को लेकर एक नाबालिग (Minor attacked with knife in Jodhpur) ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में 13 साल का नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया.
घोड़े पर बैठने को लेकर दो नाबालिगों के बीच विवाद
वहीं, घायल का आईसीयू में उपचार जारी है. फिलहाल घायल की हालत स्थिर (Minor attacked with knife in Jodhpur) बनी हुई है. डीसीपी वंदिता राणा भी अस्पताल पहुंची. उन्होंने अधिकारियों को मामले की जांच करने के निर्देश दिए. सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुई हमला करने वाले नाबालिग को सरंक्षण में ले लिया है. घायल के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है.