जोधपुर. शहर के सूरसागर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दो युवकों के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो (Dispute between two sides in Jodhpur) गए. दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें आने की सूचना है. एक युवक को अस्पताल भेजा गया है. सूचना पर पहुंची सूरसागर थाना पुलिस ने लोगों को तितर-बितर किया. क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.
इस घटना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और आरएसी सहित पुलिस का भारी जाप्ता तैनात कर दिया गया है. हालात को नियंत्रण में ले लिया है. इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. जानकारी के अनुसार सूरसागर थाना क्षेत्र के रॉयल्टी नाके के पास राजाराम सर्किल के नजदीक बाबू माली का वाटर सप्लाई का काम है. उसके बेटे का एक टैक्सी चालक से विवाद हो गया. इसके थोड़ी देर बाद लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया.