जोधपुर.शहर के कुड़ी भगतासनी थाना अंतर्गत जनता कॉलोनी में शुक्रवार देर रात दो परिवारों के लोगों में हिसाब किताब और लेनदेन को लेकर जमकर फायरिंग हुई. घटना के वक्त मौके पर करीब 20 से ज्यादा गोली चली, लेकिन आरोपियों की ओर से सब हवाई फायर ही किए गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं, फायरिंग करने वाले बदमाशों ने मौके पर कुछ गाड़ियों को भी आग लगा दी और कई गाड़ियों को क्षति ग्रस्त भी कर दिया. इस संबंध में एक परिवार की महिला ने कुड़ी पुलिस थाने में हत्या का प्रयास करने का केस दर्ज करवाया है.
पढ़ें-जोधपुर : उमेद भवन पैलेस में हुई मॉकड्रिल, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का रिस्पॉन्स टाइम चेक किया
इधर पुलिस ने भी मामला दर्ज होने के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग जगहों पर लगा दी ओर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. देर रात हुई फायरिंग के बाद आस-पास के लोग घर से बाहर निकले जब उन्होंने घटनास्थल पर फायरिंग और आगजनी की वारदात देखी तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सभी क्षेत्रवासी दहशत में रहे.
पुलिस ने बताया कि कुड़ी थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में रहने वाला रमेश विश्नोई चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में दो-तीन जगह पर शराब के ठेके चलाता है. उसकी रिश्तेदारी झंवर में कुछ लोगों से है और रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच 80 हजार रुपए को लेकर लेनदेन विवाद चल रहा है. करीब 10 से 15 दिन पहले से दोनों परिवारों के बीच पैसों को लेकर लेनदेन का विवाद हुआ था.