जोधपुर.उदयमंदिर थाना क्षेत्र जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की. इस दरमियान काफी बड़ी संख्या में लोगों को भीड़ जमा हो गई.
पुलिस ने बताया कि तकिया चांद सा के जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा है. लेकिन इसके पास ही कुछ अन्य कब्जाधारी भी लंबे समय से काबिज हैं. मंगलवार सुबह कुछ कब्जाधारियों ने अपने क्षेत्र में लगी पत्थर की पट्टियों को हटाकर उन्हें सुधारने का काम शुरू किया. इसको लेकर वक्फ बोर्ड की संपत्ति से जुड़े लोगों ने आपत्ति जताई. उनका कहना था कि यहां लोग अपना क्षेत्र बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि वक्त बोर्ड से जुड़े लोग हमारे क्षेत्र में घुस आते हैं और यह गंदगी करते हैं. उन्हें रोकने के लिए हम सुधार कर रहे थे, हालांकि पुलिस के संदेश पर कब्जाधारियों ने पुरानी स्थिति में हो रही पत्थर की पट्टियां लगाने पर सहमति व्यक्त कर दी, उसके बाद शांति हो गई. पुलिस की मौजूदगी में ही वापस यथा-स्थिति बनाई गई.
यह भी पढ़ें:धौलपुर: जमीनी विवाद के चलते मारपीट, 3 लोग घायल
दरअसल, वक्फ बोर्ड से जुड़ी इस जमीन के नजदीकी कुछ लोगों के बरसों पुराने कब्जे हैं, जिन पर वह लगातार काबिज भी हैं और उनके काम धंधे भी चल रहे हैं. लेकिन वकफ बोर्ड ने उस जमीन पर अपना अधिकार बताया. फिलहाल, मामला न्यायालय में है, जिसके चलते विवाद की स्थिति कई बार बन चुकी है.