राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस ने बनाई सहमति - Rajasthan Hindi News

जोधपुर शहर के उदयमंदिर थाना क्षेत्र स्थित तकिया तानसा में एक जमीन के कब्जे को लेकर मंगलवार सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया. हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने पर दोनों पक्षों में समझाइश हो गई और यथा स्थिति पर सहमति बन गई. लेकिन इस दौरान क्षेत्र में काफी बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इसके चलते पुलिस का भी भारी जाब्ता तैनात किया गया.

जोधपुर न्यूज  राजस्थान हिंदी न्यूज  वक्त बोर्ड  दो पक्षों में मारपीट  Fight on two sides  Ground dispute  Ground fighting  Jodhpur news  Rajasthan Hindi News
पुलिस ने बनाई सहमति

By

Published : Jan 26, 2021, 1:53 PM IST

जोधपुर.उदयमंदिर थाना क्षेत्र जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की. इस दरमियान काफी बड़ी संख्या में लोगों को भीड़ जमा हो गई.

पुलिस ने बताया कि तकिया चांद सा के जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा है. लेकिन इसके पास ही कुछ अन्य कब्जाधारी भी लंबे समय से काबिज हैं. मंगलवार सुबह कुछ कब्जाधारियों ने अपने क्षेत्र में लगी पत्थर की पट्टियों को हटाकर उन्हें सुधारने का काम शुरू किया. इसको लेकर वक्फ बोर्ड की संपत्ति से जुड़े लोगों ने आपत्ति जताई. उनका कहना था कि यहां लोग अपना क्षेत्र बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.

पुलिस ने बनाई सहमति

जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि वक्त बोर्ड से जुड़े लोग हमारे क्षेत्र में घुस आते हैं और यह गंदगी करते हैं. उन्हें रोकने के लिए हम सुधार कर रहे थे, हालांकि पुलिस के संदेश पर कब्जाधारियों ने पुरानी स्थिति में हो रही पत्थर की पट्टियां लगाने पर सहमति व्यक्त कर दी, उसके बाद शांति हो गई. पुलिस की मौजूदगी में ही वापस यथा-स्थिति बनाई गई.

यह भी पढ़ें:धौलपुर: जमीनी विवाद के चलते मारपीट, 3 लोग घायल

दरअसल, वक्फ बोर्ड से जुड़ी इस जमीन के नजदीकी कुछ लोगों के बरसों पुराने कब्जे हैं, जिन पर वह लगातार काबिज भी हैं और उनके काम धंधे भी चल रहे हैं. लेकिन वकफ बोर्ड ने उस जमीन पर अपना अधिकार बताया. फिलहाल, मामला न्यायालय में है, जिसके चलते विवाद की स्थिति कई बार बन चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details