राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा में निकाय चुनाव को लेकर चर्चा तेज, शुक्रवार को अधिकरतर निकायों में तय कर लेगी प्रत्याशी - जयपुर न्यूज

जयपुर भाजपा मुख्यालय पर गुरुवार को पाली और दौसा से जुड़े नगर निकाय के प्रत्याशियों पर चर्चा हुई. इसमें निकाय चुनाव से जुड़ी राज्य स्तरीय प्रबंध और संचालन समिति के सदस्य भी जुटे. जिन्होंने क्रमवार निकायों से आए जिले के प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा कर नामों पर सहमति भी बना रहे हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Oct 31, 2019, 8:15 PM IST

जयपुर. आगामी निकाय चुनाव के लिए भाजपा में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन और चिंतन का दौर गुरुवार से शुरू हो गया है. इसके लिए पार्टी मुख्यालय में निकाय चुनाव से जुड़ी राज्य स्तरीय प्रबंध और संचालन समिति के सदस्य भी जुट गए हैं. वहीं क्रमवार निकायों से आए जिले के प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा कर नामों पर सहमति भी बनाई जा रही है.

निकायों में भाजपा तय कर लेगी अपने प्रत्याशी

जहां भाजपा मुख्यालय में पाली और दौसा से जुड़े नगर निकाय के प्रत्याशियों को लेकर गुरुवार को मंथन हुआ. हालांकि, पहले दिन करीब 4 पालिका और निकायों में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई और जिला अध्यक्ष को तय किए गए नाम की घोषणा के लिए अधिकृत किया गया.

पढ़ेंःस्टेट हाईवे में टोल के फैसले पर बोले मंत्री आंजना, एक बार छूट देने के बाद वापस लगेगा तो जनता करेगी विरोध

अब शुक्रवार को अधिकतर निकायों में भाजपा अपने प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा कर उसे तय कर लेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार शुक्रवार को अधिकतर जिलों से पार्टी पदाधिकारी संभावित प्रत्याशियों के नाम का पैनल लेकर बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे.

समिति के इन नेताओं के बीच प्रत्याशियों पर चर्चा

भाजपा मुख्यालय में प्रत्याशियों के पैनल परिचर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद जसकोर मीणा, प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह और वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत मौजूद रहे. इन नेताओं की मौजूदगी में ही जिलों से आए नेताओं ने प्रत्याशियों के पैनल पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details