जोधपुर.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) पर सवाल खड़े किए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि एनआईए ने पुलवामा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन उसके खिलाफ चार्जशीट 180 दिन में पेश की गई, जिसकी वजह से वह आरोपी रिहा हो गया.
रविवार को जोधपुर में दिग्गी राजा ने कहा कि अगर एनआईए के पास सबूत थे तो चार्जशीट पेश क्यों नहीं की गई और सबूत नहीं थे तो उसे गिरफ्तार क्यों किया गया? साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर जो हमला हुआ, उसका इनपुट सभी एजेंसीज को 8 फरवरी 2019 को मिल गया था.