जोधपुर. लॉकडाउन 5.0 में मिली छूट और उसके बाद अनलॉक-1 में लगातार मिल रही छूट के साथ ही जिला प्रशासन जोधपुर की एक अनोखी पहल सामने आई है. जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने और बतौर नागरिक कोरोना से बचने के लिए अपने कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित करने के लिए उद्देश्य से एक डिजिटल प्रमाण जारी कर रहा है.
लोकप्रिय हो रही DIGITAL शपथ खास बात यह है कि जिला प्रशासन हर नागरिक को यह अहसास दिला रहा है कि वह खुद भी कोरोना वॉरियर्स है जो खुद को कोरोना से मुक्त रखेगा. इसके साथ नियमों की पालना करेंगे. यह प्रमाण पत्र कोई भी व्यक्ति जोधपुर जिला प्रशासन की अधिकारिक वेबसाइट पर बनाए गए शपथ लिंक पर जाकर ले सकता है. खास बात यह है कि यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
पढ़ेंःभाजपा में संगठनात्मक विस्तार का काउंटडाउन शुरू, पूरा हुआ मंथन का दौर
अब तक 63 हजार से अधिक लोगों ने डिजिटल प्रमाण पत्र लिए है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरेहित का कहना है कि हमारा उदृेश्य लोगों को कोरोना से बचने के लिए जो गाइड बनी है, उसके प्रति जागरूक करना है. हम यह मानते है कि जो व्यक्ति यह प्रमाण पत्र ले रहा है खुद कोरोना से मुक्त रखने के लिए सदैव जागरूक रहेगा और ऐसी भावना नागरिकों में आती है तो कोरोना से बचे रहेंगे.
यह है शपथ
खुद को और आमजन के जीवन की रक्षाा करने के लिए नियमित रूप से मास्क पहनने, हाथ सैनिटाइज और हाथ धोने की आदत को दैनिक दिनचर्या में शामिल करूंगा. सामाजिक दूरी और स्वच्छता के नियमों की पालना करूंगा और लोगों को इसके लिए प्रेरित करूंगा. खुद कोरोना को लेकर कोई भ्रम नहीं फैलाउंगा, लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मानवता की सेवा में यथा संभव सहयोग करूंगा.